Web  hindi.cri.cn
चीन में पर्यावरण सुधार के लिए विभिन्न उपाये
2012-04-05 17:08:00

पर्यावरण का सवाल चीन में व्यापक ध्यान का केन्द्र बन गया है। हाल ही में चीनी पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि चीन पर्यावरण गुणवत्ता के लिए मापदंड का स्तर बढ़ाता रहेगा, कम ऊर्जा खपत व पर्यावरण संरक्षण वाले उद्योगों का जोरदार विकास करेगा, स्वच्छ व हरित उत्पादन व उपभोक्ता का प्रोत्साहन देगा और विभिन्न तरीकों से पर्यावरण गुणवत्ता सुधार बढ़ाता रहेगा।

पिछले साल के अंत में चीन की राजधानी पेइचिंग में धुंध वाले मौसम से वायुमंडल में उत्पन्न पी एम 2.5 समस्या लोगों के ध्यान में आयी, मौसम गुणवत्ता के क्षेत्र में पी एम 2.5 का अर्थ वायुमंडल में जमे ऐसे महीन कण से है, जो व्यास में 2.5 माइक्रोन के बराबर या इस से भी छोटा है। अब पी एम 2.5 माइक्रोन की समस्या चीन में पर्यावरण संरक्षण के काम में एक अहम समस्या हो गयी, इसे हल करने के लिए देश भर में कोशिश की जा रही है। चीन ने जो नया वायु गुणवत्ता मापदंड दस्तावेज जारी किया है, उस में मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले इस प्रकार के महीन कणों पर निगरानी और समीक्षा का प्रावधान किया गया है।

चीनी पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के मंत्री चो सङश्यान ने अनेक सभाओं में इस पर बल दिया है कि पी एम 2.5 माइक्रोन पर ध्यान देने की जरूरत है, इससे यह जाहिर है कि चीन में पर्यावरण संरक्षण के काम में प्रगति हुई है और आर्थिक ढांचे व उपभोक्ता ढंग में बड़ा मोड़ आया है। उन का कहना हैः

नए प्रकाशित वायु गुणवत्ता मापदंड की नियमावली एक प्रतीकात्मक काम भी है, वह इस का प्रतीक है कि चीन में पर्यावरण संरक्षण के काम में प्रदूषण पर नियंत्रण करने पर प्राथमिकता दी गयी है. पहले पर्यावरण की गुणवत्ता के सुधार पर प्राथमिकता थी, अब पर्यावरण संरक्षण के लिए नए व उच्च लक्ष्य रखे गए हैं।

मंत्री चो ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का आर्थिक विकास के तौर तरीके पर बड़ा प्रभाव पड़ता है । भविष्य में चीन प्रदूषण स्रोतों पर कंट्रोल करने पर बड़ा बल देगा और प्रदूषण नियंत्रण व गुणवत्ता सुधार को जोड़ने का नया तरीका अपनाएगा।

इस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए वैज्ञानिक तकनीकी उपाये बड़ा काम आता है। चीनी पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि पिछले पांच सालों में चीन ने 500 से अधिक नए नए पर्यावरण संरक्षण मानक जारी किए हैं, अब चीन में कुल 1300 से अधिक मानक चल रहे हैं। फिर भी इस का स्तर ऊंचा करना बाकी है। वर्तमान के नव संशोधित वायु गुणवत्ता मापदंडों के अलावा भूसतही पानी व मिट्टी गुणवत्ता के लिए भी नए मानक बनाये गए हैं, चीन के कुछ प्रमुख क्षेत्रों, नदी घाटी क्षेत्रों तथा अहम इलाकों में भी मापदंड बनाने में तेजी लायी जा रही है और मापदंड का स्तर ऊंचा किया जा रहा है।

इस के अलावा ऊर्जा की किफायत, पर्यावरण संरक्षण उद्योगों का विकास और स्वच्छ उत्पादन व हरित उपभोग के लिए प्रेरणा सरकार का मुख्य काम बन जाएगा। मंत्री चो सङश्यान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण काम में परामर्श सेवा और बहुमुखी सेवाएं बढ़ायी जाएगी, परिपक्व पर्यावरण संरक्षण उद्योगों को प्रतीक का चिन्ह प्रदान किया जाएगा और कुछ स्थानों में मिट्टी, नदी के घाटी क्षेत्र तथा पारिस्थितिकी सुधार के क्षेत्र में अनुबंधीय सेवा केन्द्र खोले जाएंगे, सफलता के अनुभवों पर दूसरे स्थानों में बढ़ाया जाएगा। हरित उपभोक्ता के बारे में सरकार अनेक कदम भी उठाएगी। मंत्री चो ने कहाः

उपभोक्ता के क्षेत्र में ऊर्जा की किफायत तथा प्रदूषण निकास में कटौती के लक्ष्य बनाए जाएंगे और सरकार की ओर से हरित चीजों की खरीदारी का दायरा बढ़ाया जाएगा और सेवा क्षेत्र में सरकार के काम को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रेस, शिक्षा, स्वास्थ्य व चिकित्सा तथा खरीद-फरोख्त में हरित उपभोक्ता के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा, विभिन्न संस्थाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक चिन्ह लगाने, पर्यावरण संरक्षण प्रमाण पत्र जारी करने व हरित उत्पादों के चिन्ह लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। लोगों में हरित उपभोक्ता की विचारधारा प्रसारित की जाएगी।

चीन सरकार की योजना के अनुसार पर्यावरण गुणवत्ता बढ़ाने वाली मुख्य तकनीकों के अनुसंधान, विकास व उपयोग पर बल दिया जाएगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040