उत्तरी पाकिस्तान के गिलगित में पुलिस और सुन्नी समुदाय के प्रदर्शनकारियों के बीच 3 अप्रैल को हुए संघर्ष में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों समेत 40 से ज्यादा व्यक्ति घायल हुए हैं।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सुन्नी समुदाय ने उसी दिन गिलगित में पाक न्यायिक संस्था द्वारा सुन्नी समुदाय के एक उच्च अधिकारी को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसके अलावा, सुन्नी व शिया समुदाय सहित कई संगठनों के बीच गिलगित के तमाम क्षेत्रों में भी मुठभेड़ हुईं।
पाक सेना ने स्थिति पर काबू पाने के लिए गिलगित के कई क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
(मीनू)