Web  hindi.cri.cn
चीनी राष्ट्राध्यक्ष की प्रथम विदेश यात्रा के बारे में विदेश मंत्री की परिचर्चा
2012-04-02 16:08:34

25 मार्च से 2 अप्रैल तक चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने क्रमशः सियोल न्यूक्लियर सुरक्षा शिखर सम्मेलन और नई दिल्ली में ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लिया और कंबोडिया की राजकीय यात्रा की। यात्रा के बाद चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में हु चिनथाओ की विदेश यात्रा के महत्व के बारे में चर्चा की, उन्होंने कहा कि श्री हु चिनथाओ की मौजूदा यात्रा इस साल चीनी राष्ट्राध्यक्ष की प्रथम अहम विदेश यात्रा है, जिससे न्यूक्लियर सुरक्षा के क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ गया, ब्रिक्स देशों में एकता व सहयोग मजबूत हो गया तथा पड़ोसी देशों के साथ मित्रता सुदृढ़ हुई है, इसतरह चीन और विभिन्न देशों के बीच अहम अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में संपर्क व समन्यव बढ़ गया है और एक जिम्मेदाराना बड़े देश के रूप में चीन की छवि और निखरी है।

चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ की यात्रा के बारे में कहा कि 2010 वाशिंगटन न्यूक्तियर सुरक्षा संबंधी शिखर सम्मेलन के बाद विभिन्न देशों में न्यूक्लियर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग में प्रगति प्राप्त हुई है, न्यूक्लियर सुरक्षा के महत्व के प्रति सहमति बढ़ गयी है, फिर भी विश्व में न्यूक्लियर सुरक्षा के लिए स्थिति गंभीर बनी रही है। सियोल शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने अहम भाषण दिया और न्यूक्लियर सुरक्षा पर चीन की नीति का व्याख्यान किया और चीन के द्वारा उठाए गए कदम व प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी। न्यूक्लियर सुरक्षा के क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए चीन स्पष्ट रूख और सकारात्मक रवैया अपनाता है और चीन संबंधित संधियों का पालन करने और कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की कोशिश करता है, अपने देश के न्यूक्लियर सुरक्षा मिसाल केन्द्र को क्षेत्रीय आदान प्रदान व प्रशिक्षण केन्द्र का रूप देगा तथा अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के सुरक्षा कोष को धनराशि का दान देता रहेगा, जरूरत वाले देशों को उच्च संवर्धित यूरेनियम के अनुसंधान रिएक्टर के सुधार में मदद देगा एवं विभिन्न देशों के साथ अन्तरराष्ट्रीय न्यूक्लियर सुरक्षा के बारे में अनुभवों का साझा कराएगा। चीन का रूख सियोल शिखर सम्मेलन की विज्ञप्ति में पूर्ण रूप से अभिव्यक्त हुआ है और इस का व्यापक समर्थन किया गया है। सियोल सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न पक्षों ने इस क्षेत्र में चीन की अहम भूमिका की प्रशंसा की और माना है कि श्री हु चिनथाओ का भाषण अन्तरराष्ट्रीय न्यूक्लियर सुरक्षा की सहयोग व्यवस्था के निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने नई दिल्ली में आयोजित ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन की चर्चा में कहा कि ब्रिक्स देशों के चौथे शिखर सम्मेलन के मुख्य विषय है कि ब्रिक्स देश विश्वव्यापी स्थिरता, सुरक्षा व समृद्धि के लिए साझेदारी बढ़ाने में जुटेंगे। सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के नेताओं ने विश्व प्रशासन, निरंतर विकास, ब्रिक्स देशों के सहयोग तथा अहम अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर गहन विचार विमर्श किया। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने सम्मेलन में ब्रिक्स सहयोग के बारे में चार सूत्रीय सुझाव पेश किया और सम्मेलन में चर्चित विभिन्न विषयों पर चीन के रूखों व सुझावों का परिचय किया। जिसे सम्मेलन में व्यापक समर्थन मिला है। नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों में एकता, सहयोग व साझे विजय का संदेश दिया गया है। भारतीय मीडिया ने शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए चीन के योगदान का उच्च मूल्यांकन किया और कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ की उपस्थिति ने ब्रिक्स देशों में सहयोग व्यवस्था के अधिक भूमिका अदा करने के लिए रास्ता प्रशस्त कर दिया है।

दोनों शिखर सम्मेलनों के दौरान चीनी राष्ट्राध्यक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूसी राष्ट्रपति मेदविदेव, कोरियाई राष्ट्रपति ली म्युनबक, भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जुमा के साथ भेंट वार्ता की और द्विपक्षीय संबंधों, कोरियाई प्रायद्वीप, सीरिया और ईरान आदि अहम सवालों पर रायों का आदान प्रदान किया। जिन से इन देशों के साथ चीन के सहयोग और अधिक बढ़ गये और उन के साथ चीन के संबंधों का विकास हो गया है।

नई दिल्ली में ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने कंबोडिया की राजकीय यात्रा की। यह चीनी राष्ट्राध्यक्ष की 12 साल बाद प्रथम कंबोडिया यात्रा है, जो चीन कंबोडिया संबंधों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने अपने बयान के अंत में कहा कि चीन हमेशा शांति के विकास के रास्ते पर कायम रहेगा और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ शांति व समृद्धि वाले विश्व के लिए प्रयास करता रहेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040