चीन को विश्वास है कि ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग एक नए स्तर पर पहुंचेगा और विश्व आर्थिक वृद्धि, बहुपक्षवाद व अन्तरराष्ट्रीय संबंधों का लोकतंत्रीकरण बढ़ाने में रचनात्मक भूमिका निभाएगा। चीनी प्रतिनिधि मंडल प्रवक्ता छिन कांग ने 29 मार्च को ब्रिक्स देशों के चौथे शिखर सम्मेलन में भाषण देते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान शिखर सम्मेलन में विश्व आर्थिक सुधार बढ़ाने में सहमति हासिल हुई और वैश्विक विकास सवाल के समाधान बढ़ाने में अहम उपलब्धियां प्राप्त हुई।
छिन कांग ने यह भी कहा कि ब्रिक्स देशों का सहयोग शांति, विकास व सहयोग के रूझान के अनुरूप है और संतुलित विश्व अर्थव्यवस्था, न्यायोचित विश्व संबंध व चिरस्थाई विश्व शांति के लिए लाभदायक भी है। चीन को विश्वास है कि ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग और बढ़ेगा।
(ललिता)