ब्रिक्स देशों का चौथा शिखर सम्मेलन 29 मार्च को नई दिल्ली में आयोजुत हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ, भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव, ब्राजिल राष्ट्रति रोसेफ़ और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ज़ुमा ने इस में भाग लिया।
आधे दिन लगे सम्मेलन का मुख्य विषय ब्रिक्स देशों में स्थिर, सुरक्षित व समृद्ध साझेदारी संबंध की मज़बूति है। सम्मेलन के दौरान आयोजित छोटे दायरे व बड़े दायरे वाली वार्ता में उपस्थित नेताओं ने विश्व निपटारा और ब्रिक्स देशों के सतत विकास आदि विषयों पर विचार विमर्श किया। चीनी राष्ट्राध्य हू चिनथाओ ने महत्वपूर्ण भाषण देंगे।
सूत्रों के अनुसार सम्मेलन के बाद पांच ब्रिक्स देश सहयोगी संधि पर हस्ताक्षर करेंगे और《ब्रिक्स देशों की अनुसंधान रिपोर्ट》तथा《दिल्ली घोषणा-पत्र》जारी करेंगे।
(श्याओ थांग)