तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष पेमा त्सेरन ने कहा कि अब तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास इतिहास में सबसे अच्छे दौर से गुजर रहा है। विभिन्न जातियों के लोगों को इतिहास याद कर वर्तमान के मूल्य को समझना चाहिए, ताकि सुंदर भविषय को साकार हो सके।
चीनी बौद्ध धर्म संघ की तिब्बती शाखा के अध्यक्ष, जीवित बुद्ध तुप्खांग थुप्डनकेदुप ने कहा कि तिब्बत में स्वतंत्र धार्मिक विश्वास वाली नीति अच्छी तरह कार्यांवित की जा रही है। धार्मिक विश्वास की स्थिति अच्छी रही है।
सेवानिवृत्त कार्यकर्ता गल्सांग नाम्गी ने कहा कि लोकतांत्रिक सुधार के बाद से पिछले 53 सालों में तिब्बत में बड़ी प्रगति हासिल हुई है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व के बिना तिब्बत का तेज विकास नहीं हो पाएगा।
(ललिता)