भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ 28 तारीख को दोपहर बाद नई दिल्ली पहुंचे और आसन्न ब्रिक्स देशों के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।
इस शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय हैं ब्रिक्स देशों का स्थिरता ,सुरक्षा व समृद्धि की साझेदारी में जुटे रहना।हु चिन थाओ इस सम्मेलन में वैश्विक नियामन ,सतत विकास व ब्रिक्स देशों के सहयोग जैसे सवालों पर चीन के ऱूखों पर प्रकाश डालेंगे और ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ विचारों का आदान प्रदान करेंगे ।शिखर सम्मेलन के बाद "नई दिल्ली घोषणा-पत्र" जारी किया जाएगा ।
सम्मेलन के दौरान हु चिन थाओ संबंधित देशों के नेताओँ के साथ द्विपक्षीय भेंट- वार्ता भी करेंगे ।