नई दिल्ली में ब्रिक्स देशों के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पूर्व वेला चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 28 मार्च को"हिन्दू","ब्राजीली वाणिज्य दैनिक","रूसी अख़बार",चीनी अखबार"जन दैनिक"और दक्षिण अफ्रीकी"वाणिज्य दैनिक"आदि ब्रिक्स देशों की मीडिया संस्थाओं के साथ हुए संयुक्त लीखित साक्षात्कार में कहा कि चीन विभिन्न सदस्य देशों के साथ शिखर सम्मेलन में उपलब्धियों की प्राप्ति के लिए समान कोशिश करने को तैयार है।
हू चिनथाओ ने कहा कि चीन को आशा है कि मौजूदा शिखर सम्मेलम से ब्रिक्स देशों के बीच साझेदारी की भावना प्रतिबिंबित होगी और जिसमें समान रूचि वाली अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था तथा अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं पर समन्वय और सहयोग बढ़ाया जाएगा, विश्व आर्थिक स्थिरता व पुनरूत्थान के लिए विश्वास वक्त किया जाएगा। विश्व के समान विकास को बढ़ावा देने के लिए योगदान दिया जाएगा । उम्मीद है कि इस सम्मेलन से ब्रिक्स देशों की सहयोग व्यवस्था के निर्माण को गति दी जाएगी, भविष्य में सहयोग के लिए योजना बनायी जाएगी और ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के विकास के लिए बुनियाद रखी जाएगी।
हू चिन थाओ ने यह भी कहा कि चीन हमेशा ब्रिक्स देशों सहित नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों को अपनी विदेश नीति में प्राथमिकता देता है और ब्रिक्स देशों के सहयोग का दृढ़ समर्थन करता है। चीन अन्य ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर समान हितों का विस्तार करने की कोशिश करेगा, सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा, मानव शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए और अधिक योगदान देगा।
ब्रिक्स देशों के भावी सहयोग की चर्चा में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व्यावहारिकता व कारगरता के सिद्धांत के मुताबिक वर्तमान सहयोग को बखूबी अंजाम देगा और ब्रांड परियोजना का निर्माण करेगा। इस के अलावा, ब्रिक्स देशों के आर्थिक और सामाजिक विकास की जरूरत के अनुसार नए सहयोग क्षेत्रों की खोज करेगा, ब्रिक्स देशों की सहयोग व्यवस्था में नई जान डालेगा। (मीरा)