रूस के ब्रिक्स देशों की अनुसंधान समिति के मुख्य विशेषज्ञ व्याछेस्लाव निकोनोव ने 28 मार्च को मीडिया से कहा कि इधर के सालों में ब्रिक्स देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों के सहयोगों में प्रचुर उपलब्धियां प्राप्त हुईं, लेकिन सहयोग बढ़ाने की बड़ी निहित शक्ति भी है।
निकोनोव ने कहा कि यूरोप व अमेरिका की अर्थव्यवस्था में मंदी होने की तुलना में ब्रिक्स देशों की अर्थव्यव्स्था का स्थिर विकास हुआ है, जिससे वैश्विक आर्थिक विकास बढ़ाया गया है। इस के अलावा, ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक व राजनीतिक सहयोग लगातार बढ़ते रहते हैं। वे एक दूसरे का सबसे बड़ा व्यापारी साझेदार बन गये हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच अर्थव्यवस्था व अन्य क्षेत्रों में सहयोग की बड़ी निहित शक्ति है। इन सहयोग से न्यायोचित व युक्तिसंगत अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नयी व्यवस्था की स्थापना में मदद मिलेगी।
निकोनोव ने ब्रिक्स देशों के संयुक्त विकास बैंक की स्थापना एक सकारात्मक प्रयास है, जो और लचीली अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था की स्थापना के लिए लाभदायक है। और साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष आदि संस्थाओं में ब्रिक्स देशों को बोलने का और बड़ा अधिकार देने की अपील की। (मीनू)