अमेरिकी द न्यूयार्क टाइम्स और सीबीएस द्वारा 27 मार्च को जारी एक संयुक्त जनमत सर्वेक्षण से जाहिर है कि हाल ही में अमेरिकी लोगों में अफगान युद्ध की समर्थन दर में तेज गिरावट आ गयी।
जनमत सर्वेक्षण के अनुसार 69 प्रतिशत अमेरिकी लोग अफगान युद्ध का विरोध करते हैं, जबकि गत नवंबर में यह अनुपात 53 प्रतिशत था। 68 प्रतिशत अमेरिकी लोगों के विचार में अफगान युद्ध दुषित है, जबकि 4 महिनों से पहले यह अनुपात 42 प्रतिशत था।
इस के अलावा, 44 प्रतिशत अमेरिकी लोग मानते हैं कि अमेरिकी सेना को पूर्वयोजना से पहले अफगानिस्तान से हटाना चाहिए। 33 प्रतिशत लोग मैजूदा कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ाने का समर्थन करते हैं। 17 प्रतिशत लोगों के विचार में अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति स्थिर बनाने तक वहां ठहरना चाहिए।
हाल ही में अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी सैनिकों ने अफगान नागरिकों पर गोलियां चलाईं, कुरान जलाया और तालिबानियों के शवों को अपवित्र किया, जिनसे अमेरिका-अफगान संबंध तनावपूर्ण हो रहे हैं। अमेरिका और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना को हटाने की आवाज तीव्र हो उठी। (मीनू)