सीओल में आयोजित न्युक्लियर शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीनी राष्टारध्यक्ष हू चिनथाओ 28 मार्च की सुबह विशेष विमान से कोरिया गणराज्य की राजधानी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे ब्रिक्स देशों की चौथी शिखर बैठक में भाग लेंगे।
दूसरा न्युक्लियर शिखर सम्मेलन मार्च की 26 से 27 तारीख तक सीओल में आयोजित हुआ, जिसमें पारित विज्ञपति में विभिन्न पक्षों ने नाभिकीय सुरक्षा संबंधी वचनों को दोहराते हुए न्युक्लियर सुरक्षा व अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मज़बूती पर ठोस कदम व सुझाव पेश किए। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने सम्मेलन में भाषण देते हुए नई परिस्थिति में नाभिकीय सुरक्षा को लेकर चार सूत्रीय सुझाव प्रकाश डाले और नाभिकीय सुरक्षा के क्षेत्र में चीन की कोशिशों व भविष्य में चीन के कदमों से अवगत कराया। शिखर सम्मेलन के दौरान हू चिनथाओ ने अलग-अलग तौर पर अमरीकी राष्ट्रपित ओबामा, कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली म्युन बक और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रति जकोब जुमा से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंध व कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति समेत अंतराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया।
(श्याओ थांग )