दूसरे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन का पहला पूर्णाधिवेशन 27 मार्च की सुबह कोरिया गणराज्य की राजधानी सीओल में आयोजित हुआ। चीन समेत 53 देशों के नेताओं व प्रतिनिधियों और संयुक्त राष्ट्र संघ, यूरोपीय संघ, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आदि अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के अधिकारियों ने भाग लिया।
वर्तमान शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय परमाणु सामग्री व परमाणु सुविधाओं की सुरक्षा मजबूत करना है। इस में वर्ष 2010 पहले शिखर सम्मेलन के बाद से परमाणु सुरक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा प्राप्त प्रगतियों का चतुर्मुखी सिंहावलोकन किया जाएगा, मुख्य रूप से परमाणु सुरक्षा बढ़ाने वाले देशों के कदम और अंतरराष्ट्रीय सहयोग आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ची की परमाणु सुरक्षा नीति पर प्रकाश डालेंगे और चीन की कोशिशों व चीन के भविष्य कदमों के बारे में जानकारी भी देंगे। (मीनू)