Web  hindi.cri.cn
हू चिन-थाओ और बाराक ओबामा के बीच बातचीत
2012-03-26 20:07:10

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन-थाओ और अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा के बीच 26 तारीख को सोल में बातचीत हुई।इसमें दोनों नेताओं ने चीन-अमरीका सहयोगी साझेदारी के विकास एवं समान ख्याल वाले वैश्विक व क्षेत्रीय सवालों पर विचार-विमर्श कर अहम सहमति बनाई है।

हू चिन-थाओ ने कहा कि ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद के 3 वर्षों में चीन-अमरीका संबंध समग्र तौर पर स्थिर विकास की राह पर चलते गए हैं।वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में गहरा व जटिल परिवर्तन हो रहा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिर व अनिश्चित तत्व अभी भी कम मात्रा में मौजूद नहीं है।चीन अमरीका के साथ मिलकर हमेशा रणनीतिक ऊँचाई पर खड़ा होकर दूरगामी दृष्ठि से द्विपक्षीय संवाद,आदान-प्रदान व सहयोग बढाने को तैयार है।

हू चिन-थाओ ने 4 सूत्रीय सुझाव पेश किया है,जिसमें ये शामिल हैं कि चीन और अमरीका को द्विपक्षीय सहयोगी साझेदारी पर कायम रहना चाहिए,आपसी लाभ व साझी जीत वाले ठोस सहयोग को पूरी तरह से आगे ले जाना चाहिए,एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मैत्रीपूर्ण बर्ताव करना चाहिए,द्विपक्षीय संबंधों में नई जान फूंकना चाहिए।

चीन-अमरीका आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के बारे में हू चिनथाओ ने बल देकर कहा कि चीन और अमरीका दोनों को द्विपक्षीय सहयोग के दौरान सहयोग के तरीके से ही कदम-ब-कदम विवादों को दूर करना चाहिए।चीन को उम्मीद है कि अमरीका चीन को अपने उच्च तकनीक वाले उत्पादों के निर्यात पर नियंत्रण को कम करने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

चीनी मुद्रा रनमिंगपी की विनिमय-दर की चर्चा करते हुए हू चिन थाओ ने कहा कि चीन रनमिंगपी की विनिमय-दर की प्रणाली में नया सुधार लाने में जुटा रहेगा और बाजारों की मांग-आपूर्ति की भूमिका को समन्वय के रूप में बढाएगा।

अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ से 11 बार भेंटवार्ताएं की हैं।इससे पूरी तरह जाहिर है कि दोनों पक्ष अच्छे चीन-अमरीका संबंधों को बरकरार रखने को भारी महत्व देते हैं।इधर के वर्षो में दोनों देशों ने उच्च स्तरीय आवाजाही और रणनीतिक व आर्थिक बातचीत जैसी अनेक व्यवस्थाओं के जरिए निष्कपटता व गहराई से रायों का आदान-प्रदान किया है और आपसी विश्वास व सहयोग को बढाया है।इससे अमरीका संतुष्ट है।पिछले महीने दोनों देशों ने साथ मिलकर पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति नेक्सन की चीन-यात्रा की 40वीं वर्षगांठ मनाई।अमरीका चीन के साथ आने वाले 40 सालों में द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की समान कोशिश करेगा।ओबामा ने कहा कि अमरीका चीन को उच्च तकनीक वाले उत्पादों के निर्यात पर नियंत्रण के सवाल का समाधान कर रहा है और चीनी उद्यमों का अमरीका में आधारभूत सरंजामों के निर्माण में निवेश करने के लिए स्वागत करता है।

हू चिन-थाओ और ओबामा ने उप्रग्रह के प्रक्षेपण व कोरियाई प्रायद्वीप की वर्तमान स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।अमरीका के रवेये पर ओबामा का बयान सुनने के बाद हू चिन-थाओ ने रेखांकित करते हुए कहा कि चीन घटनाक्रम पर नजर रखा हुआ है और चिन्ता भी करता है।चीन संबंधित पक्षों से अपील की कि वे संयती बरते हुए राजनयिक व शांतिपूर्ण तरीके से समस्य़ा का उचित समाधान करे।चीन चाहता है कि अमरीका और जनवादी कोरिया द्विपक्षीय वार्ता जारी रखेंगे।

दोनों नेताओं ने ईरान,सीरिया व सूडान से जुड़े सवालों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040