चीनी राष्ट्रपति हू चिनथाओ ने 26 मार्च को सिओल में कोरियाई राष्ट्रपति ली म्यंग-बाक से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने सक्रिय रूप से राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हासिल रचनात्मक विकास का मूल्यांकन किया। साथ ही दोनों नेता चीन-कोरिया गणराज्य राजनयिक संबंध की स्थापना की 20 वीं वर्षगांठ व चीन-कोरिया गणराज्य आदान-प्रदान वर्ष के अवसर पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमत हैं।
हू चिनथाओ ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन को आशा है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंध की विकास प्रक्रिया व अनुभव के आधार पर भविष्य की विकास योजना बनाएंगे, ताकि नई एतिहासिक अवधि में चीन-कोरिया गणराज्य संबंध एक उच्च स्तर पर बढ़ाया किया जा सकेगा।
ली म्यूंग-बाक ने कहा कि कोरिया गणराज्य चीन के विकास पर बड़ा विश्वास करता है और चीन के साथ और घनिष्ट व प्रबल रणनीतिक साझेदारी संबंधों की स्थापना करने की उम्मीद करता है।
वर्तमान कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर कोरिया गणराज्य के रूख सुनने के बाद हू चिनथाओ ने ज़ोर देते हुए कहा कि हाल में कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति में कई नई चुनौतियां उभरी हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस पर चिंतित है। चीन संबंधित पक्षों के साथ कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करने के लिये अथक प्रयास करता रहेगा।
अंजली