Web  hindi.cri.cn
तिब्बती मठों में स्थापित पुस्तकालय से भिक्षुओं का सांस्कृतिक जीवन रंगारंग
2012-03-26 15:31:32

 

 

कुछ दिन पहले चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन और राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णाधिवेशन पेइचिंग आयोजित हुए। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के सदस्य, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची प्रिफैक्चर के उपाध्यक्ष तानपाई निमा ने संवाददाता के साथ हुए एक साक्षात्कार में यह जानकारी दी कि वर्तमान तिब्बत के विभिन्न मठों में वाचनाल्य और पुस्कालय स्थापित हुए हैं, जिस से बौद्ध भिक्षुओं व भिक्षुणियों का सांस्कृतिक जीवन और ज्यादा रंगारंग हो गया है। सुनिए विस्तार से

गत वर्ष के अंत से ही तिब्बत ने सारे प्रदेश के बौद्ध मठों में राष्ट्रीय झंडा, सड़क, पानी, बिजली, पुस्तकालय, रेडियो व टीवी आदि की सुविधाएं उपलब्ध होने का काम शुरू हुआ। तानपाई निमा के विचार में ये कदम भिक्षुओं व भिक्षुणियों के लिए अहम महत्व रखते हैं। उन्होंने कहा:

"हरेक मठ में राष्ट्रीय झंडा प्राप्त होने के साथ-साथ वाचनालय व पुस्तकालय भी स्थापित हुए हैं। पुस्तकों में राजनीति, अर्थतंत्र, बौद्ध सूत्र आदि के विषय शामिल हैं। वर्तमान में तिब्बत के विभिन्न मठों में सभी विहारों के कमरों में टीवी सेट उपलब्ध होता है, जिस से उनका सांस्कृतिक जीवन विविध और रंगबिरंगा हो गया।"

सूत्रों के अनुसार अब तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 480 मठ पुस्तकालय स्थापित हुए हैं, जिस से भिक्षुओं व भिक्षुणियों के लिए पुस्तकों की कमी की समस्या हल की गयी है।

इसके अलावा गत वर्ष में तिब्बत ने सामाजिक जीवन बीमा में मठों के भिक्षुओं व भिक्षुणियों की भागीदारी के बारे में अस्थाई प्रबंध नियवमावली जारी की गयी है। तानपाई निमा ने कहा कि इस नीति से भिक्षुओं व भिक्षुणियों यहां तक कि उनके परिवारजनों को जीवन की ज्यादा गांरटी मिल गयी है। तानपाई निमा का कहना है:

"अगर भिक्षु या भिक्षुणी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हुए, तो सरकार उन का मुफ्त इलाज कराती है। उम्र में साठ साल और इस से अधिक वृद्ध वाले भिक्षुओं व भिक्षुणियों को पेंशन की सुविधा मिलेगी। साथ ही विकलांग भिक्षुओं व भिक्षुणियों को सरकार हर वर्ष एक हज़ार युआन की भत्ता देगी। इनके अलावा गरीब भिक्षुओं व भिक्षुणियों के परिवारजनों को जीवन भत्ता के रूप में मदद व सहायता भी दी जाएगी।"

अभी आपने तिब्बत में भिक्षुओं व भिक्षुणियों के जीवन सुधार के बारे में चीनी जन राजनितिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के सदस्य, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची प्रिफैक्चर के उपाध्यक्ष तानपाई निमा द्वारा दी गई जानकारी सुनी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040