Web  hindi.cri.cn
"वर्ष 2012 भारतीय दूरसंचार प्रदर्शनी" भारत में उद्धघाटित
2012-03-26 15:14:03

"वर्ष 2012 भारतीय दूरसंचार प्रदर्शनी"का उद्धघाटन समारोह इधर के दिनों में भारत में आयोजित हुआ। भारत स्थित चीनी राजदूत च्यांग यान,चीनी और भारतीय उद्योग, व्यापार एवं उद्यम क्षेत्रों के करीब 100 लोगों ने इसमें भाग लिया।

च्यांग यान ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन और भारत के द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक संबंधों में काफ़ी वृद्धि हुई है।वर्ष 2011 में द्विपक्षीय व्यापारिक राशि 73 अरब 90 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है। साथ ही द्विपक्षीय निवेश की कुल राशि भी एक अरब से अधिक पहुंच चुकी है।

चीन-भारत टेलीकम्युनिकेशंस उद्यमों में सहयोग के बारे में च्यांग यान का विश्वास काफी सशक्त है। उन्होंने कहा कि चीन की हार्डवेयर क्षेत्रों में श्रेष्ठता है,वहीं सॉफ्टवेयर क्षेत्रों में भारत की श्रेष्ठता है। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच सहयोग और मज़बूत किया जाएगा तथा श्रेष्ठताओं को एक दूसरे का पूरक बनाकर चीन-भारत आर्थिक व व्यापारिक संबंधों में स्थिरता और स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाने में योगदान दिया जा सकेगा।

भारतीय उद्यम क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत-चीन टेलीकम्युनिकेशंस बाज़ार में काफ़ी संभावनाएं हैं। दोनों पक्षों को सहयोग मज़बूत कर आर्थिक वृद्धि से लेकर टेलीकम्युनिकेशंस क्षेत्रों में बढ़ते हुए मांग को पूरा करना चाहिये। जिससे आपसी लाभ हासिल किया जा सके।

छांग होंग,खांग च्या समित करीब 70 चीनी कंपनियां इस प्रदर्शनी में शामिल हो रही हैं। (रमेश)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040