Web  hindi.cri.cn
हू चिनथाओ ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की
2012-03-26 11:06:48

26 मार्च को सीओल में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंध व समान रुची वाले क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

26 व 27 मार्च को परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद हू चिनथाओ व जुमा भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने वाले ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी उपस्थित होंगे।

चीन व दक्षिण अफ्रीका ने 2010 में दोनों देशों के संबंधों को व्यापक सामरिक साझेदारी संबंध के स्तर पर पहुंचाया। महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर दोनों पक्षों ने घनिष्ठ संपर्क रखा है। गत वर्ष के जुलाई माह में हू चिनथाओ ने निमंत्रण पर जुमा के साथ फोन किया और लीबिया परिस्थिति व दक्षिण सूडान के देश निर्माण आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

(नीलम)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040