कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली मिंग बाक के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ 25 तारीख की शाम सोल पहुंचे।वह दूसरे नाभिकीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।हु चिन थाओ इस सम्मेलन में चीन की नीभिकीय सुरक्षा नीति पर प्रकाश डालेंगे और नाभिकीय सुरक्षा के लिए चीन की कोशिशों व भावी कदमों का परिचय करेंगे ।
नाभिकीय सुरक्षा शिखर सम्मेलन 26 व 27 तारीख को सोल में आयोजित होगा ।शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय नाभिकीय पदार्थों व उपकरणों की सुरक्षा को मजबूत बनाना है ।53 देशों के नेता व प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय परमाणु संस्था के प्रधान इस सम्मेलन में उपस्थित होंगे ।