पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 17 मार्च को संसद के संयुक्त सम्मेलन में भाषण देते हुए जोर दिया कि पाकिस्तान आतंकवादियों व उग्रवादियों पर प्रहार करता रहेगा।
पाक संसद के संयुक्त सम्मेलन का आयोजन पाकिस्तान में नये साल के संसदीय सत्र की शुरूआती का निशान है। घरेलू परिस्थिति को लेकर जरदारी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से पाकिस्तान की घरेलू सुरक्षा स्थिति में सुधार आयी है। पाक सरकार आतंकवादियों व उग्रवाद पर प्रहार करती रहेगी।
पाक-अमेरिका संबंध की चर्चा में जरदारी ने कहा कि पाक-अमेरिका संबंध बहुत महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान आपसी लाभ व सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ सार्थक संपर्क करना चाहता है। उनकी आशा है कि सांसद पाक-अमेरिका संबंध की बहाली के लिए सलाह दे देंगे।
(नीलम)