Web  hindi.cri.cn
एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन की समाप्ति पर संपादकीय जारी
2012-03-14 19:42:06
चीन का प्रमुख समाचार-पत्र `जन दैनिक`11वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के 5वें पूर्णाधिवेशन की सफल समाप्ति पर 15 तारीख को एक संपादकीय प्रकाशित करेगा।

इस संपादकीय में कहा गया है कि चालू विशेष साल में आयोजित इस सम्मेलन में सराकरी कार्य-रिपोर्ट और अन्य रिपोर्टों की विचार-विमर्श के बाद पुष्टि की गई,संशोधित आपराधिक प्रक्रिया संहिता को पारित किया गया और अन्य तय कार्यक्रमों को पूरा किया गया।सम्मेलन ने सत्ता-संस्था के सर्वोच्च अंग के रूप में अपनी भूमिका अदा की और चीन के मूल राजनीतिक व्यवस्था की जीवनी शक्ति को दर्शाया।

संपादकीय का कहना है कि इस सम्मेलन में एक प्रमुख कामयाबी यह है कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता के संशोधित विधेयक को मतदान के जरिए पास किया गया।यह विधेयक चीनी वस्तुस्थिति से प्रस्थान कर मानवाधिकार के सम्मान व रक्षा संबंधी राष्ट्रीय संवैधानिक सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए अपराधियों को सजा देने और मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने के बीच के रिश्ते को सही ढंग से निपटाता है,जिससे कि आपराधिक प्रक्रिया-प्रथा और अधिक वैध,लोकतांत्रिक और वैज्ञानिक हो जाए।यह चीन में न्यायिक व्यवस्था एवं काम में सुधार लाने के दौरान प्राप्त एक बड़ी कामयाबी है और चीनी विशेषता वाली समाजवादी कानून-व्यवस्था को परिपूर्ण बनाने में हुई बड़ी प्रगति भी है।

संपादकीय में यह भी कहा गया है कि चालू साल 12वीं राष्ट्रीय पंचवर्षीय योजना की शुरूआत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इस साल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासभा का आयोजन होगा।चीन स्थिरता के हालात में भी आगे बढने के काम की नीति अपनारते हुए नई तरक्की करेगा।संशोधित चुवान-कानून के अनुसार 12वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सदस्यों का चयन शहरी व ग्रामीण दोनों इलाकों में आबादी के बराबर अनुपाद के आधार पर किया जाएगा।यह चीनी समाजवादी लोकतांत्रिक सियासय में एक अहम प्रगति देखी गई है।पार्टी के नेतृत्व में लोकतंत्र का पूरा विकास करने,कानूनों के अनुसार कार्यक्रम चलाने और उच्च राजनीतिक चेतना व जिम्मेदारी से चुनाव कराए जाने से ही जनता के देश का मालिक होने का राष्ट्रीय स्वरूप दिखाया जाएगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040