इस साल चीन के तिब्बती भिक्षु व भिक्षुणियां शहरी नागरिकों के सामाजिक पेंशन बीमा और बुनियादी चिकित्सा बीमा में शामिल हो सकते हैं। भिक्षुओं व भिक्षुणियों के प्रति निम्नतम जीवन गारंटी व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा। सामाजिक गारंटी व्यवस्था में शामिल होने से भिक्षुओं व भिक्षुणियों की व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किया गया है।
इस साल की शुरूआत में लागू किये गये संबंधी दस्तावेज के अनुसार 18 से अधिक की उम्र के भिक्षु व भिक्षुणियां आवास सीमा को पार करके स्वेच्छा से स्थानीय नागरिकों के सामाजिक पेंशन बीमा और बुनियादी चिकित्सा बीमा में शामिल हो सकते हैं।
इस के अलावा,60 से कम की उम्र के भिक्षु व भिक्षुणियां लगातार 15 सालों तक फीस देने के बाद 60 की उम्र से ही वृद्ध पेंशन ले सकते हैं। चिकित्सा बीमा के लिए निम्नतम फीस हर साल 280 युआन है, जिस में भिक्षु व भिक्षुणियां खुद 60 युआन देते हैं और बाकी विभिन्न स्तरीय सरकारें देती हैं।
(मीनू)