सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट संबंधी प्रस्ताव, 2011 राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना की कार्यकारिणी स्थिति एवं 2012 राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना के प्रस्ताव, 2011 केंद्रीय व स्थानीय बजट की कार्यान्वयन स्थिति एवं 2012 केंद्रीय व स्थानीय बजट के प्रस्ताव, सर्वोच्च जन न्यायालय की कार्य रिपोर्ट के प्रस्ताव और सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेतोरेट की कार्य रिपोर्ट के प्रस्ताव आदि प्रस्तावों को पारित किया।
एनपीसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष वू पांगक्वो ने सम्मेलन में भाषण देते हुए प्रतिनिधियों द्वारा देश के विशेष समाजवादी कानूनी प्रणाली को सुधरने, खुशहाली समाज का निर्माण करने और समाजवादी आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि एनपीसी पिछले सालों के अच्छे अनुभवों का निचोड़ करके सर्वोच्च राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।