चीन में आर्थिक वृद्धि दर कम करने का उद्देश्य आर्थिक ढांचे के समायोजन के लिए है, ताकि चीनी जनता को आर्थिक विकास का फायदा मिल जाए। चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के पांचवें पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट में सबसे ध्यानाकर्षक बात आर्थिक वृद्धि दर की कमी है। वृद्धि दर कम करने का हमारा उद्देश्य आर्थिक वृद्धि को ढांचे के समायोजन व विकास तरीके के परिवर्तन के लिए लाभदायक बनाना है, ताकि आर्थिक विकास को पारिस्थितिकी पर्यावरण के संरक्षण व संतुलित विकास के रास्ते पर ले जाए।
(ललिता)