संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता मार्टिन नेसिरकी ने कहा कि पाकिस्तान की फौजी अदालत की सुनवाई के अनुसार हैती में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के तीन पाकिस्तानी पुलिसों ने एक हाईटियन लड़के से यौन शोषण किया। इन तीनों को संयुक्त राष्ट्र शांति सेना से निलंबित कर दिया गया और पाकिस्तान में क़ैद काटने के लिए भेजा गया।
नेसिरकी ने उसी दिन नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 8 से 9 मार्च को हैती की यात्रा की और हैती सरकार से वार्ता की। पाक सरकार ने कहा कि अपराधियों को सज़ा दी जाएगी। अब इन तीनों को स्वदेश भेजा गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ पाक सरकार से आगे संपर्क कर रहा है।
गौरतलब है कि इन तीन पाकिस्तानी पुलिसों पर इस साल 20 जनवरी को उत्तरी हैती के गोनाइव शहर में एक 14 की उम्र वाले लड़के से यौन शोषण किया था।
(नीलम)