11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मंडल की तीसरी बैठक 13 मार्च को पेइचिंग के जन बृहत सभा भवन में आयोजित हुई। अध्यक्ष मंडल के स्थाई अध्यक्ष व एनसीपी की स्थाई समिति के अध्यक्ष वू पांगक्वो ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में अध्यक्ष मंडल के स्थाई अध्यक्ष व एनसीपी की स्थाई समिति के महासचिव ली च्येनक्वो ने चीनी सरकारी कार्य रिपोर्ट, राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना, केंद्रीय व स्थानीय सरकार के बजट, सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटरेट की कार्य रिपोर्ट आदि छह मसौदों पर एनपीसी सचिवालय के विचार विमार्श पर आधारित रिपोर्ट पेश की।
इसके अलावा एनपीसी की कानून समिति के प्रमुख हू खांगशंग ने दंड संहिता कानून के संशोधन प्रारूप, 12वीं एनसीपी के प्रतिनिधियों की संख्या व चुनाव कार्य, 12वीं एनसीपी में हांगकांग और मकाओ के प्रतिविधियों के चुनाव कार्य संबंधी मसौदों पर एनपीसी के सचिवालय का विचार भी समझाया।
अध्यक्ष मंडल की तीसरी बैठक में सहमति हासिल हुई कि इन मसौदों पर विचार विमर्श करने के लिए उन्हें चौथी बैठक में सौंपा जाएगा।
(दिनेश)