चीनी केंद्रीय बैंक के उप प्रधान एवं राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो के प्रधान यी कांग ने 12 तारीख को कहा कि चीन घरेलू मांगों का विस्तार, ढांचे का समायोजन, अनुकूल संतुलन की कटौती और संतुलन बढ़ाने की ओर बनाए रखेगा, साथ ही चीनी य्वान की विनिमय दर का सुधार जारी रखेगा, ताकि आपूर्ति और मांग का संबंध और अधिक भूमिका अदा कर सकेगा।
यी कांग ने 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की पांचवीं सभा द्वारा आयोजित संवाददादा संम्मेलन में उक्त बात बतायी। यी कांग का कहना है कि चीन लगातार चीनी य्वान की विनिमय दर की बाजार-व्यवस्था का सुधार करना जारी रखेगा, और उन का विचार है कि अंतर्राष्ट्रीय आय-व्यय संतुलन और बाजार में अनुमान को देखकर वर्तमान शर्त मजबूत हो रहा है।(होवेइ)