Web  hindi.cri.cn
चीनी बुनियादी इकाइयों में सांस्कृतिक निर्माण को बढावा
2012-03-12 17:28:25

दोस्तो , 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें पूर्णाधिवेशन में हिस्सेदार प्रतिनिधियों का विचार है कि बुनियादी इकाइयों में सांस्कृतिक निर्माण को बढावा देना चाहिये , ताकि लोकप्रिय सांस्कृतिक रचनाएं बुनियादी इकाइयों और आम लोगों में बनायी जा सके । 

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि और होनान प्रांत की खाएफ़ुंग कांऊटी की फिल्म दिखाई कम्पनी के मेनेजर क्वो च्येन ह्वा को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिये फिल्म दिखाये हुए 38 साल हो गये हैं । उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि राज्य द्वारा बुनियादी सांस्कृतिक संस्थापनों के निर्माण में तेजी लायी जाने की वजह से बुनियादी इकाइयों में फिल्म दिखाई जाने वाली स्थिति में बड़ा बदलाव आया है ।

पहले हम फिल्म दिखाने गांव जाने के लिये छकड़े पर आश्रित थे , जब कि अव छकड़े की जगह गाड़ी ने ले ली है , रंगीन फिल्मों ने सफेद ब्लैक फिल्मों की जगह ली है , फिल्म दिखायी जाने के लिये डिजिडल फिल्म प्रोजेक्टर मशीन ने फिल्म प्रोजेक्टर मशीन का स्थान भी लिया है , इतना ही नहीं , पहले खेतों या खुले मैदानों में फिल्में दिखायी जाती थीं , जबकि आज समूचे प्रांत के शहरों व कस्वों में डिजिडल फिल्म चौक दिखायी थिएटर लाइन के जरिये फिल्में दिखायी जाती हैं।

क्वो च्येन ह्वान ने संवाददाताओं को बताया कि गांवों में वास्तविकता और असली जीवन से जुड़ने वाली फीचर फिल्में , मनोरंजक फिल्में और कृषि विज्ञान फिल्में सब से लोकप्रिय हैं । क्वो च्येन ह्वा को साफ साफ याद है कि तत्काल में एक फिल्म से किसानों को शानदार पैदावार प्राप्त हुई है । उन का कहना है मूंगफली प्लास्टिक कवर नामक एक प्रौद्योगिकी फिल्म थी , पहले स्थानीय किसानों को एक हैक्टर में केवल 75 , 80 बोराओं वाले फूंगफली हासिल हुए थे , लेकिन किसानों ने तीन चार बार देखने के बाद इसी प्रौद्योगिकी फिल्म में बताये जाने वाले वैज्ञानिक तरीके से मूंगफली की उगाई में एक हैक्टर में दो सौ तीस बोराओं वाले मूंगृफली की पैदावर प्राप्त कर ली है ।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सदस्य और हू पेह प्रांतीय ओपेरा थियेटर के राष्ट्रीय प्रथम दर्जे वाली अभिनेत्री ल्यू तान ली को हुंगहू लाल रक्षा दल नामक आधुनिक ओपेरा में हान इंग की भूमिका निभाने से खूब दाद मिली है और चीनी ओपेरा प्रदर्शन कला का उच्चतम पुरस्कार प्राप्त भी हुआ है । उन्होंने कहा कि ओपेरा आम तौर पर खेतों या गांवों में कम पेश किया जाता है , पर क्या जाने जब गांवों में मंच पर ओपेरा पेश किया जाता है , तो सैक्ड़ों हजारों स्थानीय ग्रामीण लोग बड़ी खुशी से देखने आते हैं । उन का कहना है  मुझे लगता है कि अब हमें अपनी ललित कला और बढ़िया कलात्मक रचनाएं लगातार आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनाना चाहिये । क्योंकि अब हम ने ये श्रेष्ठ कलात्मक रचनाएं उन्हें ज्यादा के बजाये कम पेश की हैं ।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की प्रतिनिधि व चीनी नाटककार संघ की उपाध्यक्षा व आनह्वी प्रांत के आनछिंग चाय फन ह्वांग मई काल थिएटर की प्रभारी हान चाय फन का मानना है कि राष्ट्रीय नीति के समर्थन से परम्परागत ओपेरा आम लोगों के दिल में घर कर लेंगे । 

हम परम्परागत ओपेरों का ग्रहण व विकास करने पर आश्वस्त हैं , क्योंकि हमारी परम्परागत संस्कृति को केंद्रीय सरकार से ज्यादा नीतिगत सहायता मिल गयी है ।

बुनियादी सांस्कृतिक निर्माण चीनी सांस्कृतिक मजबूत देश का निर्माण करने वाली आधारभूत परियोजना ही नहीं , सांस्कृतिक जन जीवन की प्रमुख परियोजना भी है । चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने हाल ही में 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि गांवों और मध्य पश्चिमी क्षेत्रों को प्राथमिकता पर देकर बुनियादी इकाइयों के सांस्कृतिक संस्थापनों के निर्माण को गति दी जानी चाहिये । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि व सछ्वान प्रांत के सांस्कृतिक ब्यूरो के प्रधान चंग श्याओ ह्वा ने कहा कि अब ग्रामीण सांस्कृतिक विकास काफी पिछड़ा हुआ है और कठिन भी है , इसलिये सांस्कृतिक कार्य का जोर गांवों पर देना ही होगा , ताकि आम जनता को और ज्यादा सांस्कृतिक लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि इधर सालों में सछ्वान प्रांत ने बुनियादी सास्कृतिक संस्थापनों के निर्माण में तेजी लायी है , जिस से बुनियादी सांस्कृतिक विकास का बहार आ रहा है । 

सछ्वान प्रांत को उदाहरण ले लीजिये , चालू वर्ष में दस महत्वपूर्ण जन जीवन परियोजनाओं में से नौ परियोजनाएं बुनियादी सांस्कृतिक निर्माण से जुड़ी हुई हैं । इस वर्ष सछ्वान प्रांत ने नियमित बजट को छोड़कर और दो अरब चीनी य्वान निकालकर सार्वजनिक सांस्कृतिक संस्थापनों के निर्माण में लगाये जायेंगे , एक अरब चीनी य्वान प्रत्यक्ष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत संस्थानों के निर्माण में जुटाए जाएंगे ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040