चीन के केंद्रीय बैंक यानि चीनी जन बैंक के महा निदेशक च्यो श्यो छुए ने 12 मार्च को कहा कि आम तौर पर नकद आरक्षित अनुपात में फेरबदल का लक्ष्य बाजार में मुद्रा की तरलता में फेरबदल करना है। इधर के सालों में जमा राशि के आरक्षित निधि अनुपात का उपयोग प्रमुख रूप से विदेशी मुद्रा भंडार से संबंधित है। इसलिए अधिकांश स्थिति में जमा राशि के आरक्षित निधि अनुपात में रद्दोबदल करने से मौद्रिक नीति की ढीली व तंगी से जाहिर नहीं होती है।
उसी दिन आयोजित 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवे पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में च्यो श्यो छुए ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जमा राशि के आरक्षित निधि अनुपात का उपयोग किया जाएगा या नहीं यह बाजार में मुद्रा की तरलता मात्रा से फैसला किया जाए। लेकिन बाजार की चलनिधि की स्थिति विदेशी मुद्रा संतुलन व अंतरराष्ट्रीय भुगतान संतुलन से संबंधित है।