तिब्बत स्वायत्त प्रदेश कृषि, ग्रामीण क्षेत्र व किसानों से जुड़े कार्य पर महत्व देता है और चहवाहों व किसानों के जीवन को सुधारने और उन की आय की स्थिर वृद्धि बनाए रखने का प्रयास करेगा।
बताया जाता है इस साल तिब्बत कृषि संबंधी कार्य में 8 अरब युआन की सहायता देगा, जो गत वर्ष की तुलना में 68 प्रतिशत अधिक होगा। साथ ही चरवाहों व किसानों की आय भी गत वर्ष के 4700 युआन से और 13 प्रतिशत बढ़ेगी।
उधर, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वित्तीय ब्यूरो के प्रधान आईचुनथाओ ने कहा कि 12वीं पंच वर्षीय योजना के दौरान तिब्बत चिकित्सा व औषधि कार्य में पूंजी बढ़ाएगा, और तिब्बती औषधि, तिब्बती चिकित्सा संस्थाओं व बुनियादी सुविधाओं के विकास और तिब्बती चिकित्सकों के प्रशिक्षण पर जोर देगा।