Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में आत्म दाह का मामला नहीं है
2012-03-08 17:21:22

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के दौरान 7 मार्च को चीनी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष पैमाछिलिन ने पेइचिंग में चीनी व विदेशी मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान तिब्बत में आत्म दाह का कोई मामला नहीं है, वहां की सामाजिक स्थिति सुस्थिर रही है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि जातीय एकता तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता के लिए जीवन की गारंटी है और सभी लोग अमनचैन का जीवन बिताना चाहते हैं। इसलिए मुश्किल से प्राप्त आज के सुखमय जीवन की रक्षा करना अत्यन्त जरूरी है।

7 मार्च के दोपहर बाद पेइचिंग के बृहत जन सभा भवन में आयोजित तिब्बती प्रतिनिधि मंडल की बैठक में कवरेज के लिए 140 से अधिक चीनी व विदेशी पत्रकार इकट्ठे हुए। ब्रिटिश समाचार समिति रायटर के संवाददाता ने तिब्बती आबादी क्षेत्र में आत्म दाह घटना के बारे में सवाल किया। इस के जवाब में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष पैमाछिलिन ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में तिब्बत में आत्म दाह का कोई मामला नहीं हुआ है और वहां के निवासी सुखचैन का जीवन बिता रहे हैं।

वर्तमान तिब्बत में आत्मदाह की कोई घटना नहीं हुई है, वहां आम स्थिति सुस्थिर है। आत्मदाह हो अथवा अन्य आत्मघात की घटना हो, जिसपर मुझे बड़ी दुख होगी, मनुष्य का जीवन एकबारगी का है और अत्यन्त मूल्यवान है, आत्मदाह के रूप में जीवन का त्याग देना मानवता का तिरस्कार है और तिब्बती बौद्ध धर्म के विरुद्ध है। साथ ही मानव जाति की नेक प्रवृत्ति और मूल धर्म का उल्लंघन भी है। आत्मदाह को उकसाने तथा उस का समर्थन करने वालों को कानून के मुताबिक दंड दिया जाना चाहिए।

पिछले साल में चीन के सछ्वान प्रांत के तिब्बती आबादी क्षेत्र में कई आत्मदाह की घटनाएं हुई थीं, जो सभी एक ही लामा मंदिर यानी आबा तिब्बती व छांग जातीय स्वायत्त प्रिफैक्चर के आबा जिले के कल्टन मठ में घटित हुई। इस के अलावा अब तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में स्थित 1700 से ज्यादा मठों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

साक्षात्कार में हांगकांग के पत्रकार ने यह जानना चाहा कि वर्तमान तिब्बत में कुछ युवा लोगों ने दलाई लामा से मिलने के लिए तिब्बत को छोड़ा है। इस के बारे में पैमाछिलिन ने जवाब दिया कि ऐसा मामला बहुत कम हुआ है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि तिब्बत में जन-कल्याण की नीति को अमल में लाने की भरसक कोशिश हो रही है और जन-समर्थन मिलता जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहाः

पिछले साल, तिब्बत में स्कूली उम्र वाले बच्चों की स्कूल दाखिला दर 98 प्रतिशत तक पहुंची। अब तिब्बत में किंडरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक अनिवार्य शिक्षा की पद्धति लागू है, स्कूल के सभी खर्च सरकार देती है। तिब्बत का क्षेत्रफल 12 लाख वर्गकिलोमीटर है, इतने बड़े भू-भाग पर लोग बिखरे हुए बसे हैं, ऐसी स्थिति में शिक्षा की ऐसी उपलब्धि पाना आसानी का काम नहीं है, लेकिन हम ने सफलता पायी है, हमें इसे और बेहतर करने की कोशिश भी करनी है, ताकि जनता का समर्थन मिल जाए। जन-समर्थन पाना तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार और विभिन्न स्तरों की सरकारों की जन-कल्याण नीति के कार्यांवयन पर निर्भर रहता है, आम लोगों के शिक्षा कार्य को अच्छी तरह पूरा करने से जनता का समर्थन जरूर मिलेगा।

पैमाछिलिन ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल, तिब्बत में 23 हजार रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं, शहरों व कस्बों में पंजीकृत बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत तक सीमित है। तिब्बत में सभी विश्वविद्यालय छात्रों को नौकरी मिल चुकी है और महंगाई को लेकर सरकार ने लोगों को भत्ता वितरित की, जिन की कुल रकम 10 करोड़ य्वान है, इस तरह जन जीवन का स्तर महंगाई से खास प्रभावित नहीं हुआ । इन के अलावा तिब्बत भर में नागरिक पेंशन व्यवस्था कायम हुई है जो देश में सब से पहले यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

इस साल के कार्यों के बारे में पैमाछिलिन ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशन के मुताबिक तिब्बत अपनी विशेषता के अनुसार प्रदेश में साबित कदम से तेज विकास पाने की कोशिश करता है और सामाजिक व आर्थिक प्रगति को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहाः

हम ने सुस्थिरता के साथ तेज विकास की नीति लागू की है, क्योंकि तिब्बत की स्थिति देश के अन्य स्थानों से भिन्न है. तिब्बत जातीय बहुल सरहदी इलाका है. उसे तेज विकास के लिए अच्छा आधार बनाना चाहिए, हम अपनी विकास योजनाएं बनाएंगे और उन्हें अमली जामा पहनने की कोशिश करेंगे, ताकि जनता सचे माइने में खुशहाली का साझा कर सके।

तिब्बती प्रतिनिधि मंडल की बैठक में तिब्बत में मठ मंदिरों के प्रबंधन, किसानों व चरवाहों की संतानों की शिक्षा और निजी अर्थव्यवस्थाओं के सवालों पर भी प्रश्नों के उत्तर दिये गए हैं।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040