स्थिरता, सुरक्षा व विकास के टीम वाले ब्रिक्स देशों का चौथा टींक टैंक सम्मेलन 4 से 7 मार्च को भारत की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित हुआ। ब्राजिल, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका 5 देशों के 60 से ज्यादा विद्वानों ने सम्मेलन में सहयोग को मजबूत करने के सिलसिलेवार सुझाव पेश किये, जिन में ब्रिक्स देशों के विकास बैंकों के बीच वित्तीय सहयोग करने के लिए ब्रिक्स देशों का विकास बैंक व पूंजी कोष की स्थापना करना शामिल है।
सम्मेलन में टींक टैंक व्यवस्था की स्थापना संबंधी मेमोरेडम पर भी हस्ताक्षर किया गया।