नेपाल के समाचार-पत्र गोरका पट्रा के मुताबिक नेपाल के सूचना व संचार मंत्री शुरिटा कुमारी शाह ने हाल ही में कहा कि नेपाल आगामी 15 वर्षों में दूरदराज के क्षेत्रों, ग्रामीण व पठारी क्षेत्र सहित देशव्यापी मोबाइल संचार नेटवर्क का निर्माण करेगा।
शाह ने कहा कि नेपाल में विभिन्न मोबाइल संचार कंपनियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में और ज्यादा मोबाइल संचार बेस स्टेशनों की स्थापना की जाएगी, उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाजनक मोबाइल संचार सेवा प्रदान किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक 2011 के अंत तक नेपाल में मोबाइल फोन प्रयोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार तक पहुँची है।
(नीलम)