वर्ष 2011 में ल्हासा में विश्वविद्यालय के 98.7 प्रतिशत स्नातकों को नौकरी मिली है, जिस की कुल संख्या 3 हज़ार 2 सौ 30 है। हाल में ल्हासा मानव संसाधन व सामाजिक प्रतिभूति विभाग ने यह जानकारी दी।
बताया जाता है कि विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों को नौकरी देने के लिए ल्हासा मानव संसाधन व सामाजिक प्रतिभूति विभाग ने रोजगार सूचना संबंधी फोन नंबर और वेबसाइट का पता जारी किया। विभाग ने छात्रों को कारखानाओं व बुनियादी इकाइयों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि विभाग ने 136 गरीब छात्रों को विशेष सहायता भी दी, जिसके तहत उन सब को नौकरी भी मिली।
(दिनेश)