रूस की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने 5 मार्च को तड़के मास्को में छठे राष्ट्रपति चुनाव का ताजा मत-गणना जारी किया गया। देश के 70 प्रतिशत मतों के आंकड़ों के अनुसार युनाइटेड रूसी पार्टी के उम्मीद्वार, वर्तमान प्रधानमंत्री पुतिन को 64.9 प्रतिशत मत मिले, जो कि सबसे अधिक है। पहले चरण के चुनाव में राष्ट्रपति पद के संभालने की संभावना पुतिन की होगी।
रूसी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार गेन्नादे जुगानोव को 17.01 प्रतिशत मत मिले, जो दूसरे स्थान पर है।
केंद्रीय चुनाव कमिटी के अध्यक्ष व्लादिमिर जुरोव ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव का मतदान दर 63 प्रतिशत से भी अधिक रहा है।