11वीं चीनी राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सभा यानि एनपीसी की स्थायी समिति की 25वीं बैठक 29 फरवरी को पेइचिंग में समाप्त हुई। बैठक में एनपीसी की स्थायी समिति ने क्लीनर उत्पादन संवर्द्धन कानून में संशोधन करने का फैसला किया, जो चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ के आध्यादेश पर जारी किया गया।
बैठक में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विधान परिषद व प्रमुख प्रशासक के चुनाव और अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।
एनपीसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष वू पांगक्वो ने कहा कि इस बैठक का मुख्य कार्य है जल्द ही आयोजित होने वाले 11वीं एनपीसी के 5वें सम्मेलन के लिए तैयारी करना। वर्तमान में सभी तैयारियां सुचारु रूप से चल रही हैं।
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक व आर्थिक स्थिति जटिल और अस्थिर है। देश में सुधार व विकास कार्य के सामने भी चुनौतियां खड़ी हुई हैं। ऐसी स्थिति में 11वीं एनपीसी का 5वां सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एनपीसी की स्थायी समिति लोकतंत्र व कानून के आधार पर स्म्मेलन में प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों व सुझावों पर विचार करने के साथ जनता की निगरानी भी स्वीकार करेगी। उन्हें उम्मीद है कि वे सभी प्रतिनिधियों के साथ 11वीं एनपीसी के 5वें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रयास करेंगे।