चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो द्वारा आयोजित "वर्ष 2012 चीन की खुश व स्वस्थ यात्रा"का शुभारंभ समारोह 25 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजन हुआ। भारत स्थित चीनी राजदूत च्यांग यान, चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के उप निदेशक वांग जीफा आदि 200 लोगों ने इस समारोह में भाग लिया।
च्यांग यान ने भाषण देते हुए उम्मीद जताई कि "वर्ष 2012 चीन की खुश व स्वस्थ यात्रा" की गतिविधियों से भारत व अन्य देशों के पर्यटन जगत के लोगों को चीन के पर्यटन संसाधनों के बारे में और ज्यादा जानकारी पा सकेंगे और चीन के साथ सहयोग करने पर विचार विमर्श करेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में चीन की यात्रा आने वाले भारतीय लोग की संख्या 6 लाख से ज्यादा पहुंची, जो वर्ष 2010 की तुलना में 10.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि 1 लाख 18 हजार 3 सौ चीनी नागरिकों ने भारत को यात्रा का पहले स्पोट चुना।
अंजली