चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की स्थायी कमेटी का सम्मेलन 28 फरवरी को पेइचिंग में संपन्न हुआ। सम्मेलन में सीपीपीसीसी की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी के पांचवें सम्मेलन की कार्यसूची व समयसूची पारित की गई।
इस साल का अंतिम वार्षिक सम्मेलन 3 से 13 मार्च तक पेइचिंग में आयोजित होगा, जिसमें स्थायी कमेटी की कार्य रिपोर्ट व गत वर्ष के सम्मेलन के बाद प्रस्तावों के कार्यान्वयन आदि पर विचार विमर्श किया जाएगा। सदस्य चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन में भी भाग लेंगे और सरकारी कार्य रिपोर्ट समेत कई कार्य रिपोर्टों को भी सुनेंगे।
गौरतलब है कि सीपीपीसीसी एवं एनपीसी चीन की सर्वोच्च राजनीतिक सलाहकार संस्था है, जिस पर राजनीतिक सलाह मशविरा, लोकतांत्रिक निगरानी, राजनीति में भागीदारी का कार्यभार है। सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय कमेटी का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है, और हर वर्ष में एक बार पूर्णाधिवेशन आयोजित किया जाता है।