अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने 26 फरवरी को फिर एक बार अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कुरान की प्रतियां जलाने की घटना से गुस्साए अफगान लोगों से संयम रखने की अपील की, ताकि तालिबान आदि सशस्त्र संगठनों के हिंसक हमलों से बचा जा सके, जिससे अधिक गंभीर नुकसान हो सकता है।
करज़ई ने राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि वे बगराम अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कुरान की प्रतियां जलाने की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि अफगान सरकार इसकी जांच कर रही है, साथ ही उन्होंने नागरिकों से संयम रखकर जांच के परिणामों का इंतजार करने की उम्मीद जताई।
अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत समानगान आदि क्षेत्रों में 26 फरवरी को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहे, इस तरह विरोध प्रदर्शन का यह छठा दिन था। जो हाल के वर्षों में अफगानिस्तान में सबसे बड़े और सबसे लंबे समय तक जारी प्रदर्शन माना जा रहा है। विरोध प्रदर्शन से कई अमेरिकियों सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए और 180 से ज्यादा घायल हुए हैं।
(नीलम)