Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में तिब्बती नये साल की खुशी
2012-02-22 18:20:08

22 फरवरी को तिब्बती जाति के नये साल का पहला दिन है, तिब्बती कलैंडर के मुताबिक इस साल जल-ड्रैगन का साल है, तिब्बती जनता इसे बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं और तिब्बत के पठार पर हर जगह त्योहार का खुशगवार माहौल छाया है और जगह जगह नाच गान चल रहे हैं। सुनिए इसके बारे में एक रिपोर्ट।

तिब्बती नए साल का पहला दिन जासीदेले यानी शुभकामना की आवाज में शुरू हुआ है। जल-ड्रैगन साल के पहले दिन, तिब्बती लोग सुबह सुबह एक दूसरे को बधाई और शुभकामना देने बाहर आए। ल्हासा में बहुत से तिब्बती निवासियों ने हाथ में तिब्बती जौ से बने पकवान छ्ये मा लिए ड्युटी पर तैनात सिविल पुलिसकर्मियों को खिलाया और उन्हें मंगलसूचक सफेद हाता भेंट किया। शहरवासी कमेटी के आंगन में पुलिसकर्मियों के साथ वहां के निवासियों ने नए साल मनाने के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया । मौके पर ल्हासा के अ ज्ये तांग मुहल्ले के निवासी यों जन ने कहाः

पुलिसकर्मियों का काम बहुत व्यस्त है, आम दिनों में वे बड़ी मेहनत से काम करते हैं और तिब्बत में शांति व सामाजिक स्थिरता बनाए रखने के लिए काफी योगदान किया है। उन्हें धन्यवाद देने के लिए हम ने नए साल के इस विशेष दिन को चुना और उन के साथ एक टी-पार्टी की, साथ साथ नए साल की खुशी मनायी।

तिब्ब्ती जाति की परंपरा के मुताबिक नए साल के स्वागत में सभी लोग नए नए कपड़े पहनते हैं। इसलिए नए साल से कुछ दिन पहले ही ल्हासा में तिब्बती पोशाक की हाथोंहाथ बिक्री हो रही है। इन दिनों, ल्हासा शहर में तिब्बती पोशाक दुकानों पर रोज ग्राहकों की भीड़ लगती है। बहुत से लोग अपने बच्चों को लेकर नए कपड़े खरीदने आए हैं और तिब्बती किसानों और चरवाहों ने खुशी खुशी खाद्य पदार्थ और मंगलसूचक त्योहार की चीजें खरीदी हैं।

तिब्बती नए साल की खुशी में तिब्बती ओपेरा का आयोजन आवश्यक कार्यक्रम है। बहुत से स्थानों में नये साल का पहला दिन तिब्बती ओपेरा के आयोजन से शुरू हुआ। तिब्बती ओपेरा के कलाकारों ने सफेद रंग के मुखोटे पहने खूब ओपेरा खेले। जिससे नए साल के दिन लोगों को बड़ा आनंद मिला। इस प्रकार से तिब्बती लोग शानदार फसल की कामना भी करते हैं। वर्ष 2011 में तिब्बत में शानदार फसल काटी गयी, पशुपालन में भी अच्छी प्रगति हुई। किसानों और चरवाहों की शुद्ध आय 4700 य्वान हुई, जो लगातार 9 सालों तक दो अंकों में वृद्धि हुई है। पिछले साल में 3 लाख 40 हजार किसान परिवारों ने नये मकान में घर बसाया है और तिब्बती विश्वविद्यालय छात्रों के लिए रोजगारी की भी गारंटी हुई है और तिब्बती लोगों का जीवन काफी सुधर और खुशहाल हो गया है। ल्हासा नार्मल उच्च शिक्षालय के छात्र कार्य विभाग के कार्यकर्ता त्हेजी ने बतायाः

हमारे स्कूल के 90 प्रतिशत से अधिक स्नातक छात्र ग्रामीण व चरगाह क्षेत्रों से आए हैं, तिब्बत में रोजगारी की उदार नीति लागू होने के कारण उन्हें आसानी से रोजगार मिले हैं, इस से पहले के सालों में जिन स्नातकों को नौकरी नहीं मिली थी, अब भी उन्हें नौकरी प्राप्त हुई है। छात्रों ने मुझे बताया कि यह नया साल उन के लिए बड़े आनंद और खुशी के दिन है।

तिब्बती नया साल तिब्बत का सब से भव्य त्योहार है, त्योहार मनाने के लिए हर जगह रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। तिब्बत के विभिन्न स्तरों की कला मंडलियों ने गांव गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए अच्छे अच्छे कार्यक्रम बनाए है, और त्योहार के दौरान वे गांव में जाएंगे। त्योहार के दिन, तिब्बत में विभिन्न रूपों में परंपरागत खेल प्रतियोगिताएं भी हो रही हैं, घुड़दौड़, रस्साकशी और तीरंदाजी की अनेक क्रीड़ाएं हो रही हैं । शहरों और गांवों में रंगबिरंगी फिल्में दिखायी जाती हैं और टीवी चैनलों पर श्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत है। तिब्बती टीवी स्टेशन के सांस्कृतिक कला विभाग के नेता लोछी ने बतायाः

तिब्बती नए साल का आरंभ वास्तव में साल के अंतिम माह के अंतिम दिन से शुरू हो गया है, वह नए साल के पहले माह की 15 तारीख तक चलेगा, इन पंद्ररह सोलह दिनों में टीवी पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिल्में दिखाई जा रही हैं, ये कार्यक्रम हम ने खुद बनाये हैं और पहले के बहुत से उत्तम कार्यक्रमों का नया सिलसिला भी बनाया है और लोगों को रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाएंगे, मुझे विश्वास है कि व्यापक तिब्बती दर्शकों को जरूर बड़ा संतोष मिलेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040