Monday   Aug 4th   2025  
Web  hindi.cri.cn
नए साल के मौके पर तिब्बत के बाज़ारों में खरीदारों की भीड़
2012-02-21 20:06:37
22 फरवरी को तिब्बती पंचांग का नया साल है। हमारे संवाददाता ने हाल में लोका प्रिफैक्चर, नाछ्यु प्रिफैक्चर और ल्हासा शहर का दौरा किया और विभिन्न स्थलों के बाज़ारों व सुपर मार्केट्स में सामान बेचने व खरीदने वालों की भीड़ लगी है। विशेषकर तिब्बती परम्परागत वस्तुएं खूब बिक रही हैं। लीजिए सुनिए इस बारे में विस्तार से रिपोर्ट।

लोका प्रिफैक्चर के त्सेथांग क्षेत्र स्थित थ्येनमा थोक बाज़ार में तिब्बती युवा वांगचुक घर पर तैयार किए गए घी व दूध से बने पदार्थ बेचने में व्यस्त है। उसने हमारे संवाददाता से कहा:

"मैं पिछले छह साल से घी फूल बेच रहा हूं। इस वर्ष बिक्री सबसे अच्छी है। हर दिन छह या सात सौ युआन कमाता हूँ। सरकार की अच्छी नीतियों से हमारी आय में इजाफा हुआ है। जीवन पहले से अच्छे से बेहतर हो गया है।"

नाइतोंग कांउटी से आए जाशी ने अपने हाथ में सूत्र झंडे लिए हुए कहा कि उसने नया साल मनाने के लिए सभी चीज़ें खरीदीं हैं। जाशी ने कहा:

"अब हमारे यहां बाज़ार में सभी चीज़ें खरीदी जा सकती हैं, विभिन्न तरह की वस्तुएं दुकानें में उपलब्ध रहती हैं। किसी भी चीज की ज़रूरत हो तो बाज़ार जाकर खरीद सकते हैं। "

नए साल में तिब्बती लोग नए परिधान पहनते हैं। राजधानी ल्हासा में सानछी नामक तिब्बती कपड़ों की दुकान बहुत पुरानी है। इस वर्ष फरवरी में तिब्बती पंचांग के नए साल के उपलक्ष्य में बहुत ज्यादा ग्राहक इस दुकान में आते हैं। दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि वे लोग हर वर्ष ग्राहकों की मांग के अनुसार कई किस्मों वाले नए फैशन के वस्त्र बेचते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित होते हैं। दुकान में कपड़े खरीदने आई दादी मां ने कहा:

"हर साल यहां नए फैशन वाले कपड़े व वस्त्र बेचे जाते हैं। मैं हर बार यहां आती हूँ। नया साल मनाने में खुशी होती है।"

छ्येमा एक किस्म का तिब्बती पकवान है, जो घी, चानपा से बनाया जाता है और नए साल में लोगों के पसंदीदा परम्परागत पकवानों में से एक माना जाता है। नए साल में तिब्बती छ्येमा रखने वाला बॉक्स खरीदना नहीं भूलते हैं। ल्हासा में एक छ्येमा बॉक्स बेचने वाली दुकान में ग्राहकों की भीड़ है। एक ग्राहक ने बताया:

"आज मैं एक छ्येमा बॉक्स खरीदना चाहती हूँ। हर साल इस बॉक्स को अलग तरीके से बनाया जाता है, इस तरह मैं अच्छे से अच्छा बॉक्स खरीदना चाहती हूं।"

शिकाज़े से आए तिब्बती युवा डोर्चे इस छ्येमा दुकान के मालिक हैं, जो कई सालों से छ्येमा बॉक्स बनाते व बेचते हैं। ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक वह हर साल छ्येमा बॉक्स की शैली व डिज़ाइन बदलते हैं। डोर्चे ने कहा:

"पहले हम लकड़ी से छ्येमा बॉक्स बनाते थे, लेकिन आज ग्राहकों की मांग ज्यादा ऊंची हो गई है, इस तरह हमें सुधार करना पड़ता है। इस वर्ष हमने नई सामग्री का प्रयोग कर अलग डिज़ाइन वाले बॉक्स बनाए, जो ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं।"

आजकल तिब्बती पोशाक और छ्येमा बॉक्स जैसी परम्परागत चीजों में बदलाव देखा जा सकता है, आधुनिक होते तिब्बत में लोगों के पहनावे व खानपान में भी बदलाव आ रहा है, कुछ तिब्बती परिवार के सदस्य एक साथ विदेशों की यात्रा करते हैं, तो कुछ तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हैं। लेकिन सभी लोग नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार रहते हैं।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040