Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग में तिब्बती नया साल की खुशी
2012-02-21 16:35:03

22 फरवरी को तिब्बती जाति का नया साल है, तिब्बती कलैंडर के मुताबिक तिब्बत का यह नया साल जल-ड्रैगन का साल है। नए साल के आगमन पर पेइचिंग में रह रहे तिब्बती लोगों ने बड़ी खुशी से तिब्बती नया साल मनाना शुरू किया।

पिछले 26 सालों से पेइचिंग में रह रहे तिब्बती विद्वान तानजङ चीनी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केन्द्र में काम करते हैं। नए साल की पूर्ववेला में उन्होंने सीआरआई संवाददाता को अपना अनुभव बतायाः

पेइचिंग में रहने वाले तिब्बती लोग तिब्बती परंपरा के मुताबिक नया साल मनाते हैं। हमारे यहां त्योहार का माहौल काफी गाढ़ा है, त्योहार मनाने के लिए हमें नियमित छुट्टी मिलती है। तिब्बती जाति के अलावा हमारे केन्द्र में वेवूर, मंगोल और नासी आदि जातियों के लोग भी तिब्बती नया साल मनाते हैं। हम एक साथ त्योहार की खुशी मनाते हैं, त्योहार के पहले दिन, हम एक दूसरे को नये साल की बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

तिब्बती नया साल तिब्बती जाति का सब से भव्य व शानदार त्योहार है। परंपरा के अनुसार तिब्बती नये साल का त्योहार तिब्बती पंचांग के मुताबिक साल के अंतिम माह के 29वें दिवस से शुरू होता है। त्योहार की पूर्वसंध्या में घर के सभी सदस्य एक साथ भोजन करते हैं, भोजन में कुथू नाम का एक प्रकार का विशेष तिब्बती आहार खाया जाता है, जिसका मतलब नए साल में सभी लोग मंगलमय और खुशहाल रहना है। श्री तानजङ ने कहा कि उन का जन्मस्थल ल्हासा है, वहां नए साल के दिन, परिवार के सभी सदस्य घी और तिब्बती जौ के आटे से बने छ्येमा और खासाई जैसे पकवान बनाते हैं, घर घर में त्योहार के माल खरीदे जाते हैं, बुहार-सफाई की जाती है और नए साल की पूर्वसंध्या की रात कुथू का लुत्फ लेते हैं। इसके बाद मंगलमय नए साल के स्वागत में विशेष अनुष्ठान किया जाता है।

ल्हासा से आई 16 वर्षीय तिब्बती लड़की गेसांगच्वोका पेइचिंग के तिब्बती मीडिल स्कूल की छात्रा है। इस साल वह पहली बार पेइचिंग में तिब्बती नया साल मना रही है। उसने कहा कि नए साल के दौरान स्कूल ने पार्क में पार्टी तथा नृत्य प्रतियोगिता के मनोरंजन कार्यक्रमों का प्रबंध किया है। उसने स्कूल में शिक्षकों व सहपाठियों के साथ मिलकर छ्येमा व कुथू बनाए है और नए साल की रात में खाएगी। सच कहे तो नए साल के मौके पर घर की याद बहुत है, लेकिन यहां के प्रबंध से उसे घर जैसा स्नेह मिला है।

नए साल के दिनों, स्कूल की ओर से अनेक मनोरंजन कार्यक्रम हो रहे हैं, जिससे हमें नए साल का भरपूर आनंद मिल सकता है, हमें लगता है कि हम घर पर ही त्योहार मना रहे हों।

तिब्बती नए साल के आगमन के स्वागत में पेइचिंग में रहने वाले विभिन्न क्षेत्रों के तिब्बती लोगों ने 20 फरवरी को एक टी-पार्टी की। टी-पार्टी में लोगों ने तिब्बती प्रथा के मुताबिक एक दूसरे को शुभसूचक हाता भेंट किए और शुभकामनाएं कीं।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थाई उपाध्यक्ष वु यिंगज्ये ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार की ओर से तमाम तिब्बती बंधुओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में तिब्बत के विभिन्न कार्यों में प्रगति प्राप्त हुई है और सामाजिक गारंटी का स्तर काफी उन्नत हो गया। उन की कामना है कि नए साल में तिब्बत में और बड़ी तरक्की होगी। अपने बयान में उन्होंने कहाः

पिछले साल में तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में संतोषजनक उपलब्धियां हासिल हुई हैं, सारे प्रदेश का कुल उत्पादन मूल्य 6050 करोड़ य्वान दर्ज हुआ जो 2010 से 12.6 प्रतिशत अधिक है। तिब्बत में सामाजिक गारंटी की मजबूती हुई और जनजीवन सुधर गया और सामाजिक गारंटी का स्तर बड़ा उन्नत हो गया है, अब तिब्बत भर में मंदिरों व मठों में भिक्षुओं और भिक्षुणियों की पेंशन व चिकित्सा बीमा व्यवस्था कायम हो चुकी है।

श्री वु यिंगज्ये ने कहा कि नए साल में तिब्बत में जन जीवन का सुधार और बढ़ेगा तथा तिब्बत में विभिन्न जातियों के लोगों का उत्पादन व जीवन स्तर अवश्य और उन्नत होगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040