नेपाल में 20 फरवरी को महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव शिवरात्रि मनाया गया।
नेपाली समाचार पत्र गोरखा पत्र के मुताबिक शिवरात्रि हिंदुओं का पवित्र दिवस है। हिंदुओं का विश्वास है कि भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में शांति व उम्मीद की किरण जगती है।
नेपाल में विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य मंदिरों में शिवरात्रि के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। काठमांडू का पशुपतिनाथ मंदिर सबसे सम्मानित शिव मंदिर माना जाता है। नेपाल व भारत से आए हिंदू वहां नृत्य व संगीत आदि परंपरागत रूपों से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर में तड़के 21 फरवरी तक चार दौर की पूजा जारी रहेगी।
(नीलम)