पूर्वी अमरीका के स्थानीय समय के अनुसार 14 फरवरी के दोपहर बाद अमरीका की यात्रा पर गये चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने चीनी व अमरीकी उपक्रमों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की । उन्होंने जोर देकर कहा कि चीन व अमरीका का आर्थिक व व्यापारिक संबंध एक दूसरे का अच्छा पूरक है , दोनों पक्षों को संरक्षणवादी तौर तरीकों के बजाये वार्तालाप व सहयोग के माध्यम से आर्थिक व व्यापारिक विवादों का समाधान करना चाहिये । उन्हें उम्मीद है कि चीनी व अमरीकी उद्योगपति नाना प्रकार वाले व्यापार संरक्षणवादों के खिलाफ आवाज और बुलंद उठा देंगे ।
इधर सालों में चीनी व अमरीकी उच्च स्तरीय आपसी यात्राओं के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने कई बार समान रुप से दोनों देशों के उद्योगपतियों से मुलाकात की । 14 फरवरी को इसी प्रकार वाली मुलाकात फिर वाशिंगटन में हुई । वाशिंगटन के अमरीकी वाणीज्य संघ के राष्ट्रीय ध्वज हाल लोगों से खचाखच भरा हुआ है । उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग और अमरीका के उप राष्ट्रपति बिडेन ने 20 से ज्यादा चीनी व अमरीकी उद्योगपतियों के साथ बातचीत की ।
आज मैं बड़ी खुशी से उप राष्ट्रपति बिडेन के साथ वाशिंगटन में चीनी व अमरीकी उद्योगपति संगोष्ठी में शरीक हुआ । दोनों देशों के उपक्रमियों की सकारात्मक भागीदारी ने आपसी पूरक , पारस्परिक लाभ और उभय जीत वाले सर्वांगीर्ण चीनी व अमरीकी आर्थिक व व्यापारिक संबंध को चार चांद लगा दिये हैं और इसी संबंध में नयी जीवनी शक्तियों का संचार भी कर लिया है ।
यह शी चिन फिंग ने बिडेन के साथ दूसरी बार चीनी व अमरीकी उद्योगपतियों से वार्ता की है । गत वर्ष बिडेन ने अपनी चीन यात्रा के दौरान शी चिन फिंग के साथ चीन व अमरीका दोनों देशों के उपक्रमियों के साथ वार्ता की । 14 फरवरी की वार्ता में शी चिन फिंग ने जोर देते हुए कहा कि चीन व अमरीका का आर्थिक व व्यापारिक संबंध एक दूसरे का अच्छा पूरक है , दोनों पक्षों को संरक्षणवादी तौर तरीकों के बजाये वार्तालाप व सहयोग के माध्यम से आर्थिक व व्यापारिक विवादों का निपटारा करना चाहिये ।
सुबह मैंने राष्ट्रपति ओबामा से भेंट की , फिर उप राष्ट्रपति बिडेन के साथ वार्ता की । हमने आर्थिक व व्यापारिक मामलों पर रायों का गहन रुप से आदान प्रदान किया । हमारा मानना है कि चीनी व अमरीकी आर्थिक व व्यापारिक संबंध एक दूसरे का अच्छा पूरक है , जीवनी शक्ति से ओतप्रोत है , दोनों पक्षों के लिये यह जरुरी है कि सर्वांगीर्ण व पारस्परिक लाभप्रद आर्थिक साझेदार संबंध के निर्माण को गति दी जाये , व्यापार व पूंजी निवेश की एक बार में सहयोग योजना को बखूबी अंजाम दिया जाये , संरक्षणवादी तौर तरीकों के बजाये वार्तालाप व सहयोग से आर्थिक व व्यापारिक विवादों का निपटारा किया जाये , ताकि दोनों देशों व दुनिया के अर्थंतंत्र के स्थिर पुनरुत्थान व बृद्धि को बढावा मिल जाए ।
चीनी व अमरीकी संबंध के सामान्यकरण के बाद दोनों देशों के उद्योगपतियों ने दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग , यहां तक कि दोनों देशों के संबंध के विकास के लिये अहम योगदान दिये हैं । गत वर्ष चीन व अमरीका की द्विपक्षीय व्यापार रकम चार खरब 46 अरब 70 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गयी , जो इस के पूर्व वर्ष से 16 प्रतिशत से अधिक हो गयी । इस के मद्देनजर आगामी दो तीन सालों में यह रकम पांच खरब अमरीकी डालर से भी अधिक होगी । लेकिन चीनी अमरीकी आर्थिक संबंध के घनिष्ट होने के चलते दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक विवादों में भी वृद्धि हो गयी है । विशेषकर वैश्विक आर्थिक वृद्धि में मदी आने की पृष्ठभूमि में उक्त विवादों के निपटारे के लिये यह जरुरी है कि दोनों देशों के सर्वोच्च अधिकारी व उपक्रम साथ मिलकर समाधान का नया आयाम खोज दें । शी चिन फिंग ने कहा वर्तमान में चीन व अमरीका आर्थिक विकास के फारमूले को बदलने के कुंजीभूत दौर में हैं , दोनों देशों के अर्थतंत्र एक दूसरे का पूरक हैं , ऊर्जा , पर्यावरण संरक्षण , जैविक दवा निर्माण , उच्च स्तरीय निर्माण उद्योग , आधारभूत संस्थापनों के निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग की विशाल संभावनाएं मौजूद हैं आशा है कि दोनों देशों के उद्योगपति स्थिति का जायज़ा लेकर मौके को गिरफ्त में बांधेंगे और व्यापक सहयोगी शक्तियों को शीघ्र ही पारस्परिक लाभ और उभय जीत वाले ठोस परिणामों का रुप देंगे । हम और अधिक अमरीकी कम्पनियों का चीन में पूंजी निवेश लगाने में स्वागत करते हैं ।
अमरीका के उप राष्ट्रपति बिडेन ने संगोष्ठी में कहा आज की संगोष्ठी में वाणिज्य जगत के इतने ज्यादा सफल उद्योगपतियों की भागीदारी से कम से कम निम्न दो बातें जाहिर हो गयी हैं , एक है कि यह ब़डी सौभाग्य की बात है कि उप राष्ट्राध्यक्ष निमंत्रण पर आज की संगोष्ठी में उपस्थित हुए हैं , दूसरी बात है कि हमारा समान विचार है कि अमरीका व चीन का आर्थिक व व्यापारिक संबंध दोनों देशों और विश्व के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
बिडेन ने कहा कि अमरीकी व चीनी आर्थिक व व्यापारिक संबंध का विकास अभूतपूर्व बुलंदी पर है , चीन की आर्थिक समृद्धि अमरीका और विश्व के लिये सकारात्मक प्रगति ही है , वह भूमंडलीय आर्थिक समृ्द्धि के लिये फायदेमंद ही नहीं , अमरीका व चीन के चुनौतियों के समान मुकाबले के लिये अनुकूल स्थिति भी तैयार हो गयी है । उन्हें उम्मीद है कि अमरीका व चीन दोनों देशों के उद्योगपति आदान प्रदान व सहयोग को सुदृद़ बनाएंगे और दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक संबंध के स्थिर विकास को लगातार बढावा देंगे ।