भारत ने 10 फरवरी को देश में ही विकसित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का उड़ीसा के तट पर एकीकृत परीक्षण केंद्र से सफल परीक्षण किया।
इंटरसेप्टर मिसाइल ने लगभग 70 किमी. दूर परीक्षण केंद्र से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को सफलता से नष्ट कर दिया। भारतीय मीडिया से मिली खबर के अनुसार हालांकि लक्ष्य मिसाइल की मारक दूरी 600 किलोमीटर है। लेकिन इंटरसेप्टर मिसाइल इस मिसाइल को रोक सकता है, जिसकी मारक दूरी 2000 किलोमीटर है।
भारत ने कुल सात बार मिसाइल रोधी परीक्षण किये हैं, जिनमें छह सफल रहे हैं। भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा परियोजना के अधिकारी ने कहा कि वर्तमान सफल परीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण दौर से तैनाती चरण में प्रवेश कर सकता है।
(मीनू)