अफगानिस्तान व नाटो की संयुक्त सेना ने 10 फरवरी को पूर्वी अफगानिस्तान में संयुक्त सैन्य कार्रवाई की, जिसमें 8 सशस्त्र आतंकी मारे गए।
अफगानिस्तान स्थित नाटो के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने बताया कि उक्त 8 मृतकों में से 6 आतंकी कापिसा प्रांत में नाटो द्वारा किये गये हवाई हमले में मारे गये और अन्य 2 अन्य खोस्त क्षेत्र में एक सैन्य अभियान के दौरान मारे गए।
इसके अलावा अफगान राष्ट्रीय पुलिस ने खोस्त क्षेत्र में नियमित जांच में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
अफगानिस्तान व नाटो की संयुक्त सेना ने हाल ही में तालिबान द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों का पूरी तरह सफाया करने में अपनी ताकत झोंकी है। अफगान गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल अब तक 110 से ज्यादा आतंकियों मार गिराया जा चुका है और अन्य 430 को गिरफ्तार किया गया है।
(मीनू)