Web  hindi.cri.cn
भारतीय दूतावास भवन का उदघाटन समारोह आयोजित
2012-02-09 14:25:13


8 फवरी को पेइचिंग में स्थित नये भारतीय दूतावास भवन का इस समय चीन के दौर पर आये भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस समारोह में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के अलावा भारतीय राजदूत एस जयशंकर, चीनी उप विदेश मंत्री छंग कुओ फिंग, चीनी विदेश मंत्रालय के एशिया विभाग के डायरेक्टर जनरल लुओ चाओ ह्वी सहित लगभग सौ गणमाण्य अतिथि उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने भाषण देते हुए कहा कि यह नया भवन चीन-भारत द्विपक्षीय संबंध के विकास की नयी शुरूआत का प्रतीक है। इस नये भवन से चीन के साथ संबंधों को और गहरा करने की हमारी आशा झलकती है। विश्व में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होने के नाते दोनो देशों के सामने मुख्य प्राथमिकता जनजीवन स्तर को उन्नत करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए चीन और भारत के बीच मजबूत आर्थिक संबंध इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

समारोह में उन्होनें चीनी विदेश मंत्री यांग चिए छ्री के साथ हुई वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि दोनों देश वर्ष 2012 को चीन-भारत मैत्री वर्ष घोषित करने पर सहमत हुए हैं।

समारोह में चीनी और भारतीय कलाकारों ने साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040