उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान स्थित उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में 8 फरवरी के तड़के अमेरिका के चालक रहित विमान ने हवाई हमला में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, जबकि 2 घायल बताए जाते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के एक चालक रहित विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान के स्पालगा में आतंकवादियों के छिपने के ठिकाने में दो मिसाइलें दागीं। इसमें कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इस हमले होने के ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि अमेरिका के चालक रहित विमानों के हवाई हमले की समस्या का हल नहीं हुआ है। पाकिस्तान इस पर अमेरिका से बातचीत जारी रखेगा।
अमेरिका को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने का संदेह है। ये आतंकी अफगानिस्तान में नाटो की स्थाई सेना के लिए खतरा हैं। इस क्षेत्र में आतंकियों का खात्मा करना अमेरिका व पाकिस्तान दोनों के संयुक्त रूप से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की दिशा में अहम है।
गौरतलब है कि वर्ष 2004 से लेकर अब तक अमेरिका के चालक रहित विमानों के हवाई हमलों में महिलाओं व बच्चों सहित सैकड़ों निर्दोष नागरिक मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान में इसका विरोध लगातार बढ़ा है।
(नीलम)