Web  hindi.cri.cn
माल्दीव में सत्ता परिवर्तन शांत स्थिति में हुआ
2012-02-08 17:30:58

दक्षिण एशिया के देश माल्दीव में 7 फरवरी को उपद्रव हुआ, राष्ट्रपति मोहमेद नशीद ने उसी दिन की रात पद से इस्तीफा दिया और उप राष्ट्रपति मोहमेद नशीद हसन ने सत्ता संभाली। इसके बाद माले में जमी प्रदर्शनकारियों की भीड़ छंटी, और स्थिति शांत हो गयी। माना जाता है कि इस देश में हुए उपद्रव से वहां के पर्यटन पर खास असर नहीं पड़ा। माल्दीव में पिछले साल से राजनीतिक स्थिति डांवांडोल होने लगी, गत मई के माह में माले में सरकार विरोधी प्रदर्शनी निकाली गयी थी। माल्दीव के राष्ट्रपति नशीद के 2008 में सत्ता पर आने के बाद देश में बेरोजगारी और महंगाई की समस्याएं लगातार गंभीर होती चली गयी और लोगों में असंतोष भड़का। राष्ट्रपति नशीद देश के लोगों में आलोचना के निशाने हुए और माल्दीव का इस्लामिक संप्रदाय भी उन के विरोधी बना। इस साल के शुरू में राष्ट्रपति नशीद ने माल्दीव के एक वरिष्ठ न्यायाधीश को गिरफ्तार करने का हुक्म जारी किया, जिस से समाज में बड़ा हंगामा छिड़ा। कहा जाता है कि इस न्यायाधीश का माल्दीव के पूर्व राष्ट्रपति माउमून अब्दुल गायूम से अच्छा रिश्ता है और वे सरकार विरोधी आंदोलन का समर्थन करते हैं। न्यायाधीश को गिरफ्तार करने के आदेश से लोगों में असंतोष ने जबरदस्त रूप ले लिया, लोगों ने सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इस महीने की 6 तारीख को माले के कुछ पुलिसकर्मियों ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, इस तरह विरोध प्रदर्शन का रूप और अधिक भीषण हो गया। प्रदर्शनकारियों ने एक बार देश के राष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग कॉपरेशन पर भी कब्जा किया था। माल्दीव सेना ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़े है और रबर की गोलियां भी चलायीं। ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति मोहमेद नशीद को पद से इस्तीफा देना पड़ा। 7 फरवरी को राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के समय नशीद ने अपने एक टीवी भाषण में कहा कि वर्तमान स्थिति में उनका पद से इस्तीफा देना सब से अच्छा विकल्प है। वे बल प्रयोग से वर्तमान स्थिति को हल करना नहीं चाहते हैं, क्यों कि उस से देश और जनता को नुकसान पहुंचेगा। उधर नशीद की पार्टी यानी माल्दीव लोकतांत्रिक पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति का पद का त्याग विद्रोही पुलिस और सेना के कुछ लोगों के दबाव में हुआ है, उन्होंने धमकी दी थी कि यदि राष्ट्रपति इस्तीफा नहीं देंगे तो वे राजधानी में खूनखराबी कर देंगे। घटना को और बिगड़ने से रोकने के लिए माल्दीव के पूर्व उप राष्ट्रपति हसन ने तुरंत राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय एकता के सिद्धांत पर नयी सरकार गठित करेंगे, उन्होंने यह दोहराया कि नए राष्ट्रपति का चुनाव 2013 में होगा। उन्होंने मीडिया से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति नशीद की सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है, सरकार किसी को उन की सुरक्षा को खतरे में डालने की इजाज़त नहीं देगी। माले से मिली खबर के अनुसार 7 तारीख की रात कर्फ्यू लगी। सड़कों पर शांति बहाल हो गयी। विश्लेषकों का कहना है कि देखने में मोहमेद नशीद का इस्तीफा उन के प्रति समर्थन घटने और सरकार विरोधी कार्यवाहियों के बढ़ने से हुआ, लेकिन गहरे विवेचन से यह पता चला है कि नशीद की हार उन के और पूर्व राष्ट्रपति गायूम के बीच राजनीतिक संघर्ष का नदीजा है। गायूम ने माल्दीव पर तीस साल तक शासन किया था, जबकि नशीद सिर्फ 2008 में माल्दीव के प्रथम राष्ट्रपति चुनाव में सत्ता पर आए। दोनों पक्षों में सत्ता छीनने के लिए संघर्ष कभी नहीं रूका। माल्दीव लोकतांत्रिक पार्टी के प्रवक्ता ने कहा था कि फिलहाल माल्दीव में हुई सरकार विरोधी कार्यवाहियों का गायूम से संबंध है, जिस का मकसद अगले साल में होने वाले चुनाव में नशीद को सत्ता से हटाना है। मोहमेद नशीद के पद त्याग के बाद प्रदर्शनकारी हट गए है और समाज में शांति बहाल हुई है। राष्ट्रपति का पद गृहित करने के बाद हसन ने कहा कि उन्हें सेना व पुलिस का समर्थन मिला है। लोकमतों का मानना है कि सेना ने फिर से देश की कानून व्यवस्था संभाली है और हिंसा बढ़ने की संभावना भी खत्म हुई है। नए राष्ट्रपति हसन ने कहा कि वे सेना को संविधान के विपरीत काम करने का हुक्म नहीं देंगे, अंतरिम सरकार का मुख्य मिशन सत्ता को सुगम चलने देना है, ताकि अगले राष्ट्रपति चुनाव सुचारू हो। माल्दीव विश्व का एक बेहतर पर्यटन देश है, वहां हर साल बेशुमार पर्यटक घूमने जाते हैं। वर्तमान उपद्रव सिर्फ माले में हुआ था, देश के अन्य द्वीपों में हमेशा शांति बनी रही है. इसलिए उपद्रव का पर्यटन पर खास असर नहीं पड़ा. नए राष्ट्रपति हसन ने भी कहा कि पर्यटन उद्योग माल्दीव का मुख्य उद्योग है, उन की सरकार पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी करेगी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040