Web  hindi.cri.cn
2012 में चीन के औद्योगिक उत्पादन में निरंतर तेज विकास
2012-02-07 16:13:56

चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के जनरल इंजीनियर श्री चू होंग रेन ने 7 फरवरी को पेइचिंग में कहा कि अनुमान है कि वर्ष 2012 में चीन के औद्योगिक अर्थतंत्र में निरंतर तेज इजाफा बना रहेगा, देश के मझोले व छोटे कारोबारों में उभरी समस्याओं के समाधान के लिए चीन सरकार उन्हें पूंजीगत सहायता व सार्वजनिक सेवा बढ़ा देगी।

सात तारीख को श्री चू होंग रेन ने चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रिफींग में जानकारी देते हुए कहा, देश विदेश में अर्थव्यवस्थाओं में पनपे विभिन्न प्रकार के अस्थिर व अनिश्चित तत्वों के कारण पिछले साल के उत्तरार्द्ध में चीन के औद्योगिक विकास में वृद्धि की दर कम हो गयी, अनुमान है कि इस साल के पहले तिमाही में भी औद्योगिक वृद्धि दर घटती जाएगी, लेकिन चीन के बुनियादी अर्थव्यवस्था में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आएगा। श्री चू ने कहाः

चीन के औद्योगिक विकास में कुछ सकारात्मक कारक बने रहेंगे, जैसाकि देश के भीतर मांगों का विस्तार होगा, पूंजी के निवेश में स्थिर बढ़ोत्तरी होगी, नागरिकों की उपभोक्ता में प्रेरकशक्ति बढ़ेगी और आर्थिक विकास के तौर तरीकों को बदलने की नीति और सशक्त होगी, जिन की वजह से 2012 में औद्योगिक विकास को तेज विकास का बढ़ावा मिलेगा।

2011 के उत्तरार्द्ध में विश्वव्यापी आर्थिक वृद्धि में मंदी आने से प्रभावित होने को कारण चीन के निर्यात की वृद्धि गति स्पष्टतः धीमी होने लगी, देश के भीतर औद्योगिक विकास की गति भी धीमी होती चली जा रही है। आंकड़ों के अनुसार पूरे 2011 वर्ष में चीन में 50 लाख य्वान से अधिक उत्पादन मूल वाले कारोबारों की वार्षिक उत्पादन मूल में जो 13.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वह 2010 की 15.7 फीसदी से कम पायी गयी।

श्री चू होंग रेन ने कहा कि दूरगामी दृष्टि से देखा जाए, तो चीन में आर्थिक वृद्धि दर में जो कुछ गिरावट आयी है, वह ऊंची ऊर्जा खपत व अधिक प्रदूषण देने वाले उद्योगों का स्तर ऊंचा करने तथा उन के ढांचागत सुधार के लिए एक दबाव है और एक संभावना भी है।

गौरतलब बात यह है कि देश विदेश के आर्थिक वातारण में परिवर्तन आने तथा श्रम शक्ति व उत्पादन लागत बढ़ने से मझोले व छोटे कारोबार तथा सघन श्रम शक्ति वाले छोटे कारोबार ज्यादा प्रभावित होंगे। इसे देखते हुए चीन सरकार ने मझोले व छोटे कारोबारों को समर्थन देने के लिए पूंजीगत व वित्तीय नीति बनायी है। इस महीने के शुरू में चीन सरकार ने अपने एक विशेष सम्मेलन में यह फैसला लिया है कि देश के मझोले व छोटे कारोबारों को अधिक वित्तीय व पूंजीगत समर्थन दिया जाएगा, ताकि उन्हें उत्पादन के तौर तरीकों को बदलने में मदद मिले।

जनरल इंजीनियर चू होंग रेन ने कहा, चीन सरकार मझोले व छोटे कारोबारों को और अधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए आगे नयी नयी नीति बनाएगी।

अब देश में मझोले व छोटे कारोबारों को समर्थन देने के लिए कोष कायम हुआ है, जिस में 15 अरब य्वान की राशि जुटाने की आरंभिक व्यवस्था की गयी है, केन्द्र सरकार हर साल 300 करोड़ य्वान का बंदोबस्त करेगी, पांच सालों के भीतर कुल 15 अरब होगी। चीनी वित्त मंत्रालय और उद्योग व सूचना मंत्रालय आदि विभाग कोष के बारे में नियमावली बनाएंगे। बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन विभिन्न स्तरों पर मझोले व छोटे कारोबारों को सहायता देने की सेवा व्यवस्था कायम करेगा,जिस के तहत 4000 से ज्यादा सेवा केन्दर, मझोले व छोटे कारोबारों के लिए रोजगारी प्रशिक्षण केन्द्र शामिल हैं, इस क्षेत्र में केन्द्र सरकार विभिन्न प्रकार की वित्तीय समर्थन नीति लागू करेगी और तरह तरह का समर्थन देगी।

चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के जनरल इंजीनियर चू होंग रेन ने कहा कि छोटो छोटे कारोबारों को समर्थन देने में सरकार मुख्यतः सार्वजनिक सेवाएं मुहैया करेगी। उन के विचार में इस साल चीन के छोटे कारोबारों के विकास में स्थिर वृद्धि होगी और भारी पूंजीगत समस्या नहीं आ सकेगी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040