नेपाल, पाकिस्तान, जापान, कोरिया गणराज्य व मंगोलिया से आए विदेशी दोस्तों ने 3 फरवरी को पेइचिंग की सबसे ऊंची इमारत सेंट्रल टीवी टावर में चीनी पर्यटकों के साथ परंपरागत चीनी लालटेन त्योहार की खुशियां मनाईं।
वहां पर विदेशी दोस्तों ने एक प्रकार का चीनी विशेष पकवान य्वान श्याओ बनाने का तरीका सीखा, चीनी भाषा से लालटेन पर लिखी पहेलियों को हल किया और रंगबिरंगे कार्यक्रम पेश किए। नेपाली दोस्तों ने वीडियो के जरिए काठमांडू स्थित रेडियो कन्फ्यूशियस कक्षा के अध्यापकों व छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें लालटेन त्योहार की खुशियां दिखाईं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित विदेशी दोस्त सीआरआई के विदेशी कर्मचारी व उनके परिजन थे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सबसे अविस्मरणीय लालटेन त्योहार है।
(ललिता)